Saturday, December 26, 2020

प्रधानाध्यापक ने उपस्थित पंजिका पर चढ़ाया अवकाश, हुई मारपीट


 दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बनकटी बस्ती लालगंज थानाक्षेत्र के संविलियन विद्यालय कथरुआ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षामित्र की अनुपस्थिति को अध्यापक उपस्थित पंजिका पर चढ़ाना महंगा पड़ गया ।नाराज महिला शिक्षा मित्र व विकलांग प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट होने के बाद सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई । महिला शिक्षा मित्र की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के संविलियन विद्यालय कथरुआ में कार्यरत महिला शिक्षा मित्र अर्चना गुरुवार को अनुपस्थित थीं । 61 वर्षीय प्रधानाध्यापक अजीज अहमद ने दूरभाष पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता त्रिपाठी को सूचित करते हुए अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित महिला शिक्षा मित्र के नाम के आगे क्रॉस चढ़ा दिया  । शनिवार को स्कूल खुला तो अर्चना ने खुद का अनुपस्थिति चढ़ा देख आगबबूला हो गई और विकलांग प्रधानाध्यापक पर टूट पड़ी । सूचना पर पहुंची प्रधानाध्यापक की पत्नी भी स्कूल पर जहां महिला शिक्षा मित्र से हाथापाई हो गई । शिक्षा मित्र ने डायल112 पर सूचना दी । मौके पर आई पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ लगी । इस दौरान थाने पर ही महिला शिक्षामित्र की तबियत बिगड़ने लगी । थाने की महिला आरक्षी व परिजनों ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया । 
हालत बिगड़ता देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ इलाज चल रहा है ।प्रभारी थानाध्यक्ष बांकेलाल ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment