राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड के बाकरपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में रविवार को स्फीहा अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 2020 का आयोजन चैप्टर बिहार झारखंड द्वारा किया गया ।जिसमें कुल 11 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग से एक व सीनियर वर्ग के पांच एवं सुपर सीनियर वर्ग के 5 बच्चे शामिल हुए ।इस आयोजन का सुपरविजन राधा स्वामी दयालबाग ,आगरा के बाकरपुर शाखा के लालबाबू प्रसाद सिंह व शाखा सचिव कुमारी गुरु प्यारी ने किया। मालूम हो कि स्पीहा जो भारत में एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है।
जो पर्यावरण संरक्षण और दुनिया भर में सहयोगियों के साथ इस दिशा में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। निबंध लेखन आत्मालेषण की तरह है जो विचारों की सुव्यवस्थित अभिव्यक्ति में सहायक होता है। भारत में स्थित संस्था स्फीहा है जिसके सदस्य पूरे दुनिया में फैले हुए हैं और जो पर्यावरण परिस्थिति तथा विरासत है। जो इससे जुड़े विषयों पर काम करती है। संस्था का उद्देश्य पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का जिनसे दुनिया का प्रत्येक देश त्रस्त है। संभावित हल ढूंढने के लिए युवाओं का आह्वान करना है। चार महादेशों के 2 सदस्य नगरों से लगभग तीन हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को निबंध के लिए हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा के चयन का विकल्प दिया गया था।
No comments:
Post a Comment