राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं निकलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि अभी छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता हो रही है। लेकिन ऑनलाइन करने के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं निकल रहे हैं और न ही वसुधा केंद्रों से आरटीपीएस काउंटर से। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से पूछे जाने पर बताया कि सारे आवेदन ऑनलाइन व्यवस्था कर दिए जाने से कार्य में दिक्कत आ रही है। जिले से ऑनलाइन कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है
इस संबंध में आईटी मैनेजर वैशाली से शिकायत की गई है शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 1 माह से यह समस्या बनी हुई हैं। वही एलपीसी आवेदन भी ऑनलाइन नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस में कार्य करने वाले कार्यपालक कर्मी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से जमाबंदी रसीद में नाम है उसी व्यक्ति के नाम से एलपीसी आवेदन ऑनलाइन बन पा रहे हैं।
यदि दूसरे लोगों का नाम है तो ऑनलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं हो रहा जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की जरूरत है।
छात्र छात्राओं दीपक कुमार मोनू कुमार सोनू कुमार आनंद कुमार प्रिया कुमारी रानकुमारी दीपिका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं आईटी मैनेजर वैशाली से ऑनलाइन समस्या को शीघ्र हल किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment