जनपद बलरामपुर अंतर्गत विधानसभा गैंसड़ी कठौव्वा पुल से रामपुर डीह तक "किसान बचाओ गाय बचाओ" यात्रा जिला अध्यक्ष अनुज सिंघ के नेतृत्व में निकली गई।कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हम कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर समस्त कांग्रेसीयों ने किसानों के सम्मान में यह यात्रा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित कर रहे है।कांग्रेस पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी बात नहीं कर रहे और अन्य प्रदेशों में जाकर किसानों की बात करते हैं ।उन्होंने कहा कि अपने इस यात्रा के माध्यम से उन 5 लाख किसानों के साथ जो इस ठंढ़ में सड़क पर रहने को विवश है , आज एक माह होने को है तकरीबन 35 लोगो की शहादत हो चुकी है हम उन किसानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर सरकार से पुरजोर विरोध कर रहे है कि तीनों काला कानून जो किसानों की हस्ती मिटाने के लिए बनाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए ....
No comments:
Post a Comment