आसनसोल:आसनसोल के गुजरात भवन में बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह,सीजन 06 का आयोजन किया गया.प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में कई विभूतियां और प्रतिभाएं सम्मानित हुईं.सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थीं टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा पुलकिता घोष.उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है और वह भविष्य में ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर कार्य करने की कोशिश करती हैं.उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के प्रति आभार व्यक्त किया. पुलकिता घोष को ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले स्वागत भाषण में अवॉर्ड कमेटी के चेयरमैन तथा प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों,शुभचिंतकों और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और समाज के लिए सार्थक कार्य करने की सलाह सभी को दी.सम्मानित होने वालों में शामिल हैं समाज सेवी शुभम कुमार शर्मा,कवयित्री नीलू कुमारी ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आसिफ,शायर यासीन साकिब,समाज सेवी और जामुडिया चैंबर के सचिव अजय खैतान,समाजसेवी अनूप श्रीवास्तव,युवा उद्योगपति रवि मित्तल,पत्रकार सुरोजित घोष हाजरा,बिजनेसमैन हर्ष खंडेलवाल,श्री आसनसोल गुजराती समाज,समाज सेवी संस्था आसनसोल हुनर फाउंडेशन,फोटोग्राफर दिनकर प्रसाद,उद्योगपति जिग्नेश पटेल,आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव शंभू नाथ झा,सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया इलाही खान,जादूगर पवन मोदी, चिरकुंडा चैंबर के अध्यक्ष महावीर शर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर संतोष सिंह,समाज सेवी मनोहर लाल पटेल, डी जे विपिन केडिया,जीशान कुरैशी,श्वेता सिंह,न्यूज एंकर दरखशां रेयाज,मीर आजम खान,समाज सेवी राजू सिंह,शेख ज़ाकिर,कुंदन सिंह रितेश प्लाहा,मॉडल राजबीर श्रवण,प्रियाली सेन,शिक्षक मनोज चौरसिया, जामुडिया हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहन राम रजक,समाज सेवी कोमल दूबे,समाज सेवी अयाज़ कादरी अंसारी,अमजद अंसारी,मुमताज़ खान,अरमान खान, सोमा दास,सलीम अख्तर,सगीर हुसैन,जुनैद खान,एकता मंडल,खुर्शीद अनवर, विमान आचार्य,सय्यद इम्तियाज़,पत्रकार हनीफ शेख, सांगीतम डांस सेन्टर,आसनसोल अंगीकार फाउंडेशन,कार्टूनिस्ट हरी खलीलाबाद,सय्यद राशिद, आराध्या ,राजीव सिंह,पुष्पा डांस एकेडमी,मोहम्मद सद्दाम खान,राजा खान,ज़ाकिर हुसैन,सुमित खाटूवाला आदि.नेशनल कराट कोच मरहूम सहजाद हुसैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.अन्य उपस्थित अतिथियों में शामिल थे समाज सेवी सय्यद मोहम्मद अफरोज,आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, पवन गुटगुटिया आदि.पवन मोदी ने मैजिक शो प्रस्तुत किया जबकि नवाब खान की डांस प्रस्तुति को पसंद किया गया.अमित कुमार के ग्रुप ने गीत पेश किए और डांस ग्रुप्स की ओर से ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए.उपस्थित थे मोहम्मद साजिद हुसैन,बिरजिस इलाही अंसारी,वसीम खान,सम्राट, जाहिद अनवर,सुलेखा महतो,राजन सिंह,गुरमीत सिंह, कल्याण मंडल, रुखसार,प्रशांत,बिशु आदि.मंच संचालन सुदीप्त रॉय और त्रिशानी गुप्ता ने किया.
No comments:
Post a Comment