बराकर : आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों की टीम गली, मुहलल्लो तथा बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ले रहे है। अबिलम्ब कारवाई करते हुए समस्याओं का समाधान कर रहे है। गुरुवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम की टीम बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट पोहुँची ओर सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का त्रिपाल बाँटा। इस दौरान टीएमसी के पूर्व पार्षद अजित बाउरी ने बताया कि पूर्व मे निरीक्षण करने आने वाली टीम के सदस्यों से सब्जी विक्रेताओ ने सिर पर तिरपाल ना होने की बात कही थी। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए आज 17 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को तिरपाल दिया गया। निगम के इस कार्य से सब्जी बेचने वालों मे काफी खुशी है ।इस अवसर पर अजित बाउरी के अलावे निगम के एस आई सुपुन मित्रा, अभियंता कुमार एवं बाबू के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment