सालानपुर : केन्द्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वरा रविवार सामडीह से फुलबेड़िया तक विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। रैली में भारी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
जुलूस में मुख्य रूप से बराबनी विधानसभा तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी उपस्थित रहे।
जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा भाजपा देश को सांप्रदायिक राजनीति की आग में झोंक देना चाहती है । दिल्ली में किसान महीनों से इतने ठंड में सड़कों पर आन्दोलन कर रहे है और अमित शाह वहाँ जाने के की जगह बंगाल को अशांत करने के लिये आ रहे है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा को सीखना चाहिए, राज्य में अनेको योजनाओं से किसानों को सहायता की जा रही है । राज्य में आज प्रत्येक व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। आज राज्य में संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सीपीएम बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता लाइन में लगाकर हेल्थ कार्ड बनवा रहे हैं, हमारे नेता यह नहीं कह रहे हैं कि यह सुविधा उनके लिए उपलब्ध नहीं होगी किन्तु जनता को भड़काना बन्द कर दे। सभा मे पंचायत समिति सदस्य तापश उकील, सामडीह ग्राम पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, उपप्रधान बंदना मंडल, फुलबेड़िया बोलकुंडा प्रधान उज्जवल मंडल, तृणमूल नेता नेता गौरांगो तिवारी, स्वपन मंडल, बबलू घासी समेत अन्य उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment