Sunday, December 27, 2020

प्रिंस क्लब द्वारा कुल्टी मुस्लिमों के हालात पर जलसा का आयोजन


कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 63 के प्रिंस क्लब द्वारा मुस्लिम समुदाय के मौजूदा  हालात पर ओलमा ये इकराम के साथ चर्चा करने के लिए एक जलसा का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा।

   जलसा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किस दल का चुनाव किया जाए इस विषय में चर्चा किया साथ ही अपने बस्ती एवं ग्राम का कार्य को किस तरह से विकास किया जाए इस विषय में चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा ने मुस्लिम संगठन आपस में मजबूत होने की बात को कही एवं उन्होंने बताया कि हम लोग हिंदुस्तान में हर समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर हर एक पर्व और त्योहार को मनाते हैं और कुछ लोग इसको तोड़ने में लगे हुए हैं हमारी संस्कृति को बर्बाद करने में लगे हैं। इन सब चीजों से बचते हुए आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए हमें अपने राज्य के सरपरस्त को विजय बनाना है ताकि कुल्टी के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों के बीच किसी तरह का एकता में खटास न पोहुँचे।

मौके पर टिंकू खान, मोहम्मद सरताज, इकबाल अंसारी, मोहम्मद इरफान, अफजल जैदी सहित कई नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment