राजापाकर।संवाद सूत्र । बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत के बरांटी गांव में बीती रात हुई अगलगी की घटना में गुरुवार को दिन के 12 बजे हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह अग्नि पीड़ित परिवार से मिले व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वही अंचलाधिकारी हाजीपुर सदर भी मौके पर पहुंचे एवं अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय काजल कुमारी दीना राय को 98100 रुपए के तीन व्यक्तियों को चेक प्रदान किया गया। वहीं रहने के लिए तीन तिरपाल भी मौके पर दिए गए ।मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम 8 बजे पारस राय के घर में सिलेंडर गैस से घर में भीषण आग लग गई थी। जिससे घर के एक-एक सामान जलकर राख हो गए थे ।इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय द्वारा घर निर्माण शुरू करने को लेकर 29 दिसंबर को बैंक से 2लाख रूक निकासी कर लाए गए थे,वे भी जलकर राख हो गए।वही घर में रखे पलंग फर्नीचर टीवी सेट अनाज बर्तन आभूषण आदि जलकर राख हो गए थे । जिसमें लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा अर्जुन राय प्रमोद राय उर्फ मिलन चंदेश्वर साह समिति सदस्य मिंटू राय शिवनाथ राय कैलाश राय राज मोहन राय आदि लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर एवं आपदा कोष से 10लाख मुआवजे की जिला प्रशासन से मांग की है ।
No comments:
Post a Comment