मौदहा हमीरपुर।आज सुबह 10 बजे से कस्बे के रहमानियां इंटर कालेज मे दर्से क़ुरआन का आयोजन हुआ जिस में कुरान के अध्ययन कर्ता मुस्तकीम फारूकी ने सूरतुल अनआम की आयात 135-140 तक का अपना हासिले मताला पेश किया। जिस में अल्लाह फरमाते है कि जिन लोगों ने अल्लाह की दी हुई खेती की पैदावार और जानवरो मे अल्लाह के सिवा किसी दूसरे का या अपने बुज़ुरगाने दीन का हिस्सा लगाया उन्हों ने भी शिर्क किया और यह लोगों का बहुत बुरा हुक्म है जो अल्लाह की तरफ से नहीं है बल्कि इन का ख़ुद का बनाया हुआ कानून है और चूंकि क़ानून साज़ी का अख़्तियार केवल अल्लाह ही को है अतः यह भी शिर्क हुआ! इसी तरह कुछ मुशरिकीन ने लोगों को उन की अवलाद के क़त्ल को भी दीन बताकर उन को गुमराह किया उन के धर्म को अंधविश्वासी बना दिया।
No comments:
Post a Comment