बाह। मंगलवार को जरार बिजली घर के फरैरा गांव में उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। 4 को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकडा। 5 बडे बाकीदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ जेई नीरज कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि छापेमारी के दौरान साढे चार लाख के वकाये पर 17 कनेक्शन काटे गये है। छापामार टीम में जेई नीरज कुशवाह, लाइनमैन जितेन्द्र कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए बकाये बिल का भुगतान किये जाने का आहवान किया है।
No comments:
Post a Comment