पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र । बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी गांव स्थित एक घर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। यह सफलता बेलसर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में हाथ लग सकी। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर बेलसर थाना में नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा रायल्सन कम्पनी है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि करनेजी गांव के स्थित पिंटू कुमार के साधारण घर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। जिसके बाद बेलसर थाना एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की।बरामद शराब हरियाणा रायल्सन निकला
छापे के दौरान 180 एमएल का कार्टन तथा 375 एमएल का कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान सभी कार्टन से 73 कार्टन शराब बरामद की गई। जिसे दो गाड़ी व एक आल्टो से थाना लाया गया । कोई धंधेबाज या मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment