नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया एन एन सी क्लब द्वारा लच्छीपुर दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं स्वेटर का वितरण किया गया।
मौके पर दिशा एन एन सी क्लब के सदस्य विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम मै अपने जीजा के पुण्यतिथि के अवसर में अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर करता हूं। इस दौरान हमने दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर चादर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है इस ठंड में मुझे यह एहसास हुआ के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व चादर दिया जाए जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।
मौके पर उपस्थित थे गौतम विश्वास, रवि घोष, मरजीना बीवी इत्यादि।
No comments:
Post a Comment