किसानों से करेंगे संवाद।
बाह-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने प्रदेश भर में किसानों से सीधा संवाद स्थपित कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं से सीधा जुड़ने के लिए सूबे में गांव गांव पांव पांव यात्रा की शुरुआत की है। बाह विधानसभा में यह यात्रा 5 जनवरी से शरू होकर 10 तारीख तक चलेगी।जिसमें
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिले और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हर रोज तहसील बाह में पांच,पांच गांवों में चौपाल लगाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और वर्तमान सरकार के किसान विरोधी कानूनों से उनको रूबरू कराएंगे।प्रसपा के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य और विधानसभा प्रभारी पंडित मुकेश वरूआ ने बताया हमने यात्रा को लेकर तेयारियां शुरू कर दी हैं।गांव गांव पहुंचकर किसान और ग्रामीण मतदाताओं से सीधे रूबरू होंगे,किसान को चोपाल लगाकर वर्तमान सरकार के किसान विरोधी क्रिया कलापों से रूबरू कराएगे,इस यात्रा के माध्यम से गांव गांव किसान किसान तक पहुंचकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अपने एजेंडे को भी साफ करेगी।
No comments:
Post a Comment