Saturday, December 26, 2020

महामना मालवीय जी की 159वी जायंती मनाई गयीं।

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच 26 दिसम्बर 20, महामना मालवीय मिशन उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में लखनऊ नगर स्थित मालवीय मिशन इंटर कॉलेज सभागार में महामना मालवीय जी की 159 जयन्ती श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ जी सी त्रिपाठी ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को महानतम बताते हुए उपस्थित जनसमूह से महामना के विचारों को ह्रदय से आत्मसात करने का आह्वाहन किया। मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. प्रभु नारायण जी ने महामना के जीवन चरित्र को समूचे विश्व का आदर्श बताते हुए कहा कि मालवीय मिशन के माध्यम से सम्पूर्ण देश में सेवा कार्य चलाया जा रहा है साथ ही बेहतर शिक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद बहराइच के संगठन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं नशा उन्मूलन महाअभियान की सराहना करते हुए मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव (अधिवक्ता),उपाध्यक्ष शशांक सिन्हा, मिहींपुरवा तहसील संयोजक सुरेश वर्मा, समाजसेवी रोहित गुप्ता,थारू जनजाति समाज की प्रतिनिधि राजकुमारी,विद्यावती को सम्मनित किया। बहराइच संगठन की ओर से मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद नारायण जी, समाजसेवी सुधाकर जी, वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्र जी,एडिशनल डायरेक्टर(कृषि)डॉ आनन्द त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, समापन अवसर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूपसे महामना मालवीय जी को महामानव बताते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment