रायबरेली ब्यूरो ।। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कांग्रेसियों ने सन्देश पद यात्रा निकालकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे जिले में कांग्रेस सन्देश पद यात्रा निकाली गयी जो शहर के कई मार्गो से होती हुई शहीद चौक पर समाप्त हुई। सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास में महात्मा गांधी जी जवाहरलाल नेहरू जी सरदार बल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी जी आदि सभी महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर देश की उन्नति व किसानो के हितों के लिए कार्य करना पड़ेगा। वहीँ शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराने में अग्रणी भूमिका निभाई थी एंव भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में कांग्रेस की नीतियों और विचारों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके बाद हजारो की संख्या में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू की जो तिलक भवन से शुरू होकर बस स्टेशन चौराहा, कैपरगंज, हाथी पार्क होते हुए शहीद चौक पर ख़त्म हुई। रास्ते में सरदार पटेल, अमरेश चंद्र श्रीवास्तव, लाल चंद्र स्वर्णकार, रफ़ी अहमद किदवई, डॉ आंबेडकर आदि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । वहीँ बछरांवा विधानसभा में श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा समाप्त की गयी। हरचंदपुर विधानसभा में सतगुरुदेव लोधी के नेतृत्व में शहीद चौक गंगागंज से पदयात्रा करते हुए कठवारा गाँव में समापन किया गया। सभी पदयात्राओं में ध्वजारोहण के पश्चात् संबिधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी तथा कांग्रेस पार्टी के उद्देश्यों की शपथ ली गयी।
No comments:
Post a Comment