संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी। विकास खंड सिंहपुर के रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (दीदी) का आगमन हुआ फिर सलामी दी कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।जिसमें जिले के डीएम व एसपी और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही। जिसमे किसान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के क़िस्मों के अनाज की जानकारी ली और कहा कि हर एक किसानों को इसकी जानकारी दे। कृषि विज्ञान डॉ आर के आनंद ने किसानों को जानकारी दी कहा कि किसानों को कैसे खेती करनी है इसकी जानकरी किसानों को दी और साथ ही साथ हम आपको बता की केंद्रीय मंत्री जी ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनके कार्यो के निवारण के लिए आदेश भी दिया और किसानों के खातों पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमेठी में 1 लाख 87 हजार की राशि किसानों के खाते में भेजी गई। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के नागरिकों को नए उचाईयों पर पहुँचाया है। यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 2014 भाजपा ने मुझे अमेठी की प्रतिनिधि बनके निर्णय के साथ मुझे भेजा। वो दिन मैं भूल नही पाऊंगी। जब गांव गांव जनता से मिलने के बाद अमेठी ऐसे उजागर हुआ। बरसों बाद अमेठी के इस रण भूमि पर अमेठी की जनता ने मुझे सांसद के रूप में देखा और मैं जानता को धन्यवाद देती हूँ। अमेठी की सांसद ने कांग्रेस पर तीखा सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस अमेठी में 70 सालों से राज कर रही थी और अमेठी जनता ने की राहुल गांधी 5 सालो में एक बार दिखाई देतें है। तब जाके दीदी जी को अमेठी की जनता ने माननीय जी की सासंद के रूप में देखा और कहा कि मेरी दीदी जी ही इस अमेठी की जनता का हित कर सकती है। साल 2014 में जब सासंद नही तो अमेठी के लोगो ने दीदी से कहा कि एक ट्रक खाद तो भेजवा दो तो मोदी सरकार में एक ट्रक खाद भिजवा दिया और राहुल गांधी ने कुछ भी नही किया केवल 5 सालो में एक बाद दिखाई देते है जब उनको वोट लेना होता है। राहुल गांधी पूर्व सांसद ने किसानों की जमीन हड़पने का काम करती रही है और उनके जीजी भी कई किसानों के जमीन हड़पने का कार्य किया है। किसान को झूठ बोल कर बरकाने वाला कार्य अगर कोई कर रहा है तो वो कांग्रेस कर रही है। एक बात ये भी कहा कि जो अमेठी को विकास से कोसो दूर रखा था अब ये राजनीति नही चलेगा। उसके बाद अमेठी पुलिस के साथ अंतिम सलामी दी कर रवाना हुई।
No comments:
Post a Comment