जो आई एक महामारी थी
Thursday, December 31, 2020
था कठिन समय,वह बीत गया
नव वर्ष शुभकामना,मंगल कामना गीत,
छूटे कुछ पल,
बीते कुछ पल,कुछ पलों ने दिल को छुआ,
कुछ पलों ने मन को दी पीड़ा,
कुछ पल थे सादे सादे,
कुछ पलों में थी रोशनाई,
कुछ फूलों ने बगिया अपनाई,
कुछ भवरों ने कलियों को छेड़ा,
कुछ कलियां भी बहुत शरमाई, मुस्कुराई,
कुछ पुष्प साथ छोड़ गए,
कुछ फूलों ने गगन को चूमा,
कुछ पल धरा पर लेट गए,
कुछ पल कानों में मधु रस घोल गए,
कुछ पल वियोग का रस छोड़ गए,
चलो भूले कल की उदासी को,
आया तेजस्वी युवा सवेरा,
सूरज की रोशनी में,
ऊर्जा शक्ति का बसेरा है,
स्वीकारे,
नव वर्ष की स्फूर्त किरणों को,
नव संकल्प, नव उद्देश,नव आकाशों को,
स्वागत करें ईश्वर के नव वर्ष के आशीर्वचनो को,
नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं ,
आपकी समस्त मंगल कामनाएं पूर्ण हो,
इसी अभिलाषा,आकांक्षा
शुभकामनाओं सहित,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल एक चुनौती है जो हमें आगे बढ़ने के लिये ललकार रही है
पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दी विदाई
कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
पूर्व सैनिक व कबीरपंथी बिंदेश्वर राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन
राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड की राजापाकर उतरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी सेवा निवृत्त सैनिक कबीरपंथी विचारक महान संत बुद्धिजीवी बिंदेश्वर राय गोसाई का गुरूवार को निधन हो गया। उनके निधन पर कबीरपंथी विचार के लोगों ग्रामीणों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके आवास पर उनके निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों कबीर पंथी विचार के अनुआई, बुद्धिजीवी शिक्षाविद पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित हुए और उनके शव पर फूलमाला अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आवास पर विभिन्न संतो द्वारा भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजापाकर मठ के मठाधीश ज्ञान प्रकाश शास्त्री सहित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कबीर विचारक नगीना गोसाईं मुखिया प्रतिनिधि कमल राय रामएकवाल राय संजय राय ब्रह्मदेव सिंह, सागर राय प्रमोद राय दिनेश राय राजकिशोर राय जय नारायण राय सहित अनेक लोग शामिल हुए।
विधायक ने दी अग्निपीड़ित को आर्थिक सहायता
राजापाकर।संवाद सूत्र । बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत के बरांटी गांव में बीती रात हुई अगलगी की घटना में गुरुवार को दिन के 12 बजे हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह अग्नि पीड़ित परिवार से मिले व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वही अंचलाधिकारी हाजीपुर सदर भी मौके पर पहुंचे एवं अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय काजल कुमारी दीना राय को 98100 रुपए के तीन व्यक्तियों को चेक प्रदान किया गया। वहीं रहने के लिए तीन तिरपाल भी मौके पर दिए गए ।मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम 8 बजे पारस राय के घर में सिलेंडर गैस से घर में भीषण आग लग गई थी। जिससे घर के एक-एक सामान जलकर राख हो गए थे ।इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय द्वारा घर निर्माण शुरू करने को लेकर 29 दिसंबर को बैंक से 2लाख रूक निकासी कर लाए गए थे,वे भी जलकर राख हो गए।वही घर में रखे पलंग फर्नीचर टीवी सेट अनाज बर्तन आभूषण आदि जलकर राख हो गए थे । जिसमें लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा अर्जुन राय प्रमोद राय उर्फ मिलन चंदेश्वर साह समिति सदस्य मिंटू राय शिवनाथ राय कैलाश राय राज मोहन राय आदि लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर एवं आपदा कोष से 10लाख मुआवजे की जिला प्रशासन से मांग की है ।
नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन
सलानपुर : नववर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है। त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमेटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।
समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।
चिरेका में 66 कर्मचारी रेल सेवा से हुए सेवानिवृत
चितरंजन : चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के 66 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। जिसमें 63 स्वाभाविक और 03 ऐच्छिक सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों का नाम शामिल है. आज 31 दिसंबर 2020 को इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में कार्मिक विभाग / कल्याण अनुभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल कर्मियों को सेवानिवृति विदाई सम्मान प्रदान किया गया। कार्मिक, कारखाना में कार्यरत तकनीकी, भंडार, यांत्रिक,लेखा,चिकित्सा, शिक्षा, आरपीएफ सहित विभिन्न विभाग के सेवानिवृति ग्रहण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दिल्ली रेलवे बोर्ड से संचालित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल माध्यम) के द्वारा श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री, भारत सरकार एवं चेयरमेन सह सीईओ श्री वी.के यादव ने संबोधित करते हुए भारतीय रेल के विकास में रेलवे मेन की भूमिका और रेलवे की वर्तमान विकास यात्रा की चर्चा की। सेवानिवृति ग्रहण कर रहे उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिजनों का भी शुक्रिया अदा किया। कार्मिक विभाग के अधिकारीयों द्वारा सभी सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक कागजात और ऑन डेट भुगतान के पेपर सुपुर्द किये गए। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कार्य) ए. सचान सहित चिरेका के कार्मिक व लेखा विभाग के अधिकारिगण, कर्मचारीगण, सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन, स्थापना, लेखा विभाग तथा स्थानीय बैंक के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर कोविड -19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क और अन्य सतर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।
लच्छीपुर दुर्बार समिति में 70 जरूरत मंदो में स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरण
नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया एन एन सी क्लब द्वारा लच्छीपुर दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं स्वेटर का वितरण किया गया।
मौके पर दिशा एन एन सी क्लब के सदस्य विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम मै अपने जीजा के पुण्यतिथि के अवसर में अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर करता हूं। इस दौरान हमने दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर चादर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है इस ठंड में मुझे यह एहसास हुआ के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व चादर दिया जाए जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।
मौके पर उपस्थित थे गौतम विश्वास, रवि घोष, मरजीना बीवी इत्यादि।
दिशा रेड लाइट क्षेत्र में लड़की का हुआ विवाह
नियामतपुर : आसनसोल जिला कुल्टी थाना अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया में सासाराम से आई हुई लड़की प्रियंका कुमारी 18 वर्षीय का विवाह दिशा में रह रहे रोहित सिंह से हुआ। दिशा स्थित एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम बिस्वास ने बताया कि प्रियंका कुमारी के माता पिता ने सासाराम से अपनी लड़की को दिशा लेकर के आए थे और यहां पर व्यवसाय करवाना चाह रहे थे किंतु दिशा में ही रह रहे रोहित सिंह को लड़की से प्रेम होने के कारण उसने यह कहा कि लड़की से मैं विवाह करना चाहता हूं उसके बाद इसकी जानकारी कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को दी गई तो नियामतपुर फाड़ी ने लड़की से उसकी रजामंदी के विषय में पूछा तो लड़की ने कहा कि मुझे इस लड़के से विवाह करना है। जिसके बाद दिशा स्थित शीतला मंदिर में आज दोनों का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। दिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्य हुआ है कि कोई लड़की यहां पर देह व्यापार करने के लिए लाई गई किंतु वह लड़की देह व्यापार नहीं करके किसी के साथ अपना घर गृहस्ती बसाई हो। वहीं लड़की ने बताया कि मैं अपनी रजामंदी से यह विवाह कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरे मां-बाप मुझे यहां पर व्यवसाय करने के लिए लाए थे किंतु मैं अपना परिवार बसा रही हूं। इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।
मौके पर एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम विश्वास, संजय सिंह, मोहम्मद चांद, बाबू मिश्रा, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आसनसोल निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं में तिरपाल वितरण
बराकर : आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों की टीम गली, मुहलल्लो तथा बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ले रहे है। अबिलम्ब कारवाई करते हुए समस्याओं का समाधान कर रहे है। गुरुवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम की टीम बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट पोहुँची ओर सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का त्रिपाल बाँटा। इस दौरान टीएमसी के पूर्व पार्षद अजित बाउरी ने बताया कि पूर्व मे निरीक्षण करने आने वाली टीम के सदस्यों से सब्जी विक्रेताओ ने सिर पर तिरपाल ना होने की बात कही थी। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए आज 17 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को तिरपाल दिया गया। निगम के इस कार्य से सब्जी बेचने वालों मे काफी खुशी है ।इस अवसर पर अजित बाउरी के अलावे निगम के एस आई सुपुन मित्रा, अभियंता कुमार एवं बाबू के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।
Wednesday, December 30, 2020
गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख
महुआ (अनुमंडल संवाददाता राजेन्द्र सिह)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव निवासी पारस राय के घर मे संध्या करीव 8 बजे में खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे घर मे भयंकर आग लग गया किसी ने अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है समाचार लिखे जाने तक क्षति हुई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया था अग्निकांड स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए कुछ देर के लिये सभी लोग भयभीत हो उडे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद बराँटी थाना अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
कन्नौज के जलालपुर क्रासिंग के पास बेहोसी की हालत में पड़ी मिली छात्रा
संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज ।कानपुर में कॉलेज जाते समय अगवा हुई इंटर की छात्रा बुधवार की सुबह कन्नौज में रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा का मंगलवार को कॉलेज से घर जाते समय कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। जलालपुर पनवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार सुबह जलालपुर पनवारा रेलवे क्रासिंग के पास ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसपर सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, एसएसआई विक्रम सिंह, महिला एसआई पारुल चौधरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर छात्रा ने अपना पता बताया कि वह कानपुर के नई बस्ती मंधना की है। छात्रा का मेडिकल करने वाली डाक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मंधना में बीपीएमजी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के करीब वह कालेज से घर जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ने उसे दबोच लिया और वैन में डाल लिया। इसके बाद इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी के माता पिता को बुलाया गया है।
तहसील महसी के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक
संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
ठिठुरन भरी सर्दी से काँपते लोग,नही गिर रहा तापमान का ग्राफ
संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अपने यहां देखने को मिल रहा है। आंकड़ों में तापमान का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।बुधवारको न्यूनतम तापमान छः डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। दिन में खिली मामूली धूप भी बेदम साबित हुई।
अब जबकि मौजूदा साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नया साल दस्तक देने को है। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज रोजाना तल्ख होता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि यहां चलने वाली हवाओं में भी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसकी नरमी से गलन भरी हवाओं पर फर्क नहीं पड़ता है। बुधवार को रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.01 जबकि अधिकतम तापमान 20.08 डिग्री सेल्सिअस रहा।
लगातर पड़ रही सर्दी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इन दिनों नजला-जुकाम से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादा तर लोग इसी बीमारी से परेशान दिख रहे हैं। कोल्ड डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर उन्हें दवा के साथ एहतियात बरतने की भी हिदायत दे रहे हैं।
हुजूर यहां मुर्दे भी लेते हैं मजदूरी
दैनिक अयोध्या टाइम्स
चंबल के बीहड से चल रहा देश भर में साइबर ठगी का कारोबार,साइबर सैल ने पुलिस की मदद से किया भांडा फोड 8 गिरफ्तार, 23 मोबाइल, 14 सिमकार्ड, 1 लैपटॉप बरामद
जैतपुर । खेडा राठौर में चंबल के बीहड के पास के गांव मझटीला से देश भर में साइबर ठगी का कारोबार चल रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों तक नौकरी, स्पा सर्विस, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, इण्टरनेट बिल में छूट, रिवार्ड पाइण्ट को कैश कराने का खेल चलाया जा रहा था। खेडा राठौर, बाह, पिनाहट पुलिस की मदद से साइबर सैल ने ठगी के कारोबार का भांडाफोड करते हुए 8 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 23 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप बरामद किया है। सोशल साइट्स, अखबारों, जस्ट डाइल आदि पर विज्ञापन के जरिए मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन, स्पा सर्विस, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, इण्टरनेट के बिल में छूट देने, रिवार्ड प्वाइंट को कैस कराने का लालच देकर पेटीएम, गूगलपे, फोनपे, भारतपे, क्यूआर कोड स्कैन आदि के जरिए बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना रहे थे। साइबर सैल ने खेडा राठौर, बाह और पिनाहट पुलिस के साथ को छापा मारकर साइबर ठगी के इस खेल का भांडाफोड कर दिया है। पुलिस ने खेडा राठौर के मझटीला गांव के मुख्य सरगना नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले प्रेम सिंह पुत्र नंदराम, सतीश पुत्र रामरूप, दयानंद पुत्र नेतराम, गेंग के सदस्य सचिन पुत्र नेकराम, सनी पुत्र जयवीर सिंह, श्रीकिशन पुत्र किशोरीलाल, पार्ट टाइम गैंग के सरगना सुनील पुत्र रामरूप, इण्टरनेट बिल में छूट देवकिशन पुत्र किशोरीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि चन्द्रपाल पुत्र श्रीकिशन, दिनेश पुत्र वेदराम, अमिताभ पुत्र ज्ञान सिंह, उमेश पुत्र रामस्वरूप मौके से भागने में कामयाब हो गये। मामले में खेडा राठौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में साइबर सैल प्रभारी सुल्तान सिंह, एसओ खेडा राठौर प्रेम सिंह, एसओ पिनाहट अमित कुमार, एसआई अरुण भाटी, विजय तोमर, बबलू कुमार, इंतजार सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजेश, हितेश, विकास, विपिन, सुमित, प्रवेश, अमन, कुल्दीप, दुर्गेश आदि शामिल रहे।
ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत
पिनाहट ।जैतपुर के सैनिक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
9 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, साढे चार लाख के बकाये पर 17 कनेक्शन काटे
बाह। मंगलवार को जरार बिजली घर के फरैरा गांव में उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। 4 को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकडा। 5 बडे बाकीदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ जेई नीरज कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि छापेमारी के दौरान साढे चार लाख के वकाये पर 17 कनेक्शन काटे गये है। छापामार टीम में जेई नीरज कुशवाह, लाइनमैन जितेन्द्र कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए बकाये बिल का भुगतान किये जाने का आहवान किया है।
औषधीय पौधों से महकेगा सीएचसी का हर्बल गार्डन, मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी आयुर्वेदिक उपयोगिता
बाह। आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में रोपे गये औषधीय पौधों के आयुर्वेद के लिहाज से विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को समझाई जायेगी। बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन में सुरक्षा घेरा बना कर औषधीय पौधों तुलसी, ब्राह्मी, चिरायता, अडूसा, नीम, आंवला, दूवघास, बहेरा, अर्जुन, सतावर, चिरचिटी आदि रोपे गये है। डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा, डा0 जुबेर, अजीत कुमार सिंह, संजय बघेल, मयंक भदौरिया ने मेहनत कर इसे विकसित कराया है। अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर्बल गार्डन में विकसित पौधों की रोग निदान में औषधीय उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी। आयुर्वेद का स्टाफ देहात के लोगो को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रसपा की 5 से गांव गांव पांव पांव यात्रा, बाह विधानसभा में गांव गांव लगेगी चौपाल,प्रसपाई
किसानों से करेंगे संवाद।
नगरपालिका की बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक /आज नगरपालिका मीटिंग हॉल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे ने की।साथ ही सभी सभासद भी मौजूद रहें
बैठक में 14 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक की पुष्टि के अलावा केंद्रीय सरकार के भवनों प्रभार की देयता पर विचार व 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत शासन के निर्देशो के क्रम में मानकनुसार कार्ययोजना बनाकर डीएम को भेजे जाने के पर सहमति के अलावा चिन्हित स्थानों पर परशुराम व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन के नाम पर स्वागत द्वार बनाने पर सहमति टेंकरो की मरम्मत/रंगाई पुताई पर सहमति जताई गई।
इस मौके पर नसीम ज़फ़र,यासीन उर्फ भोलू, राधा रानी ,सुभद्रा,इरफान,सनी,रस्तोगी,जयशंकर शर्मा,इकरामुद्दीन सहित सभी सभासदो के अलावा नामित सभासद,व प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, जेई सागर आदि भी रहे।।
हास्य मज़ाहिया शायर हाजी अरमान स्योहारवी का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल
किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : गजेंद्र सिंह
स्योहारा। दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ मलिक /दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन में शहीद किसानों को स्थानीय किसानों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। किसान नेता ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने में हठधर्मिता करने का आरोप लगाया।
दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए दो दर्जन से अधिक किसानों की मृत्यु पर क्षेत्र भर के किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार पर कृषि कानून थोपे पर जाने का आरोप लगाया। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने फोन पर बताया कि सरकार किसानों पर अत्याचार भी जुल्म कर रही है वह दिन दूर नहीं जो केंद्र की सरकार मुंह के बल गिरेगी। किसानों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को काला कानून लागू कर शोषित किया जा रहा है। हम तब तक अपनी जगह से नहीं हटेंगे जब तक सरकार अपने इस काले कानून को वापस नही लिया जाएगा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने व किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के गग्राम मिठठेपुर, जटनंगला, किवाड़, मेवानवादा आदि ग्राम में शोक सभा कर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पोखर सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, अमित चौधरी, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर शिवपाल यादव का हुआ जोरदार स्वागत
स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक /प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर हुआ जोरदार स्वागत प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का नगर निवासी प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर शिवपाल यादव के नगर पहुंचने पर प्रगतिशील समाजवादी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आया तो वही शिवपाल यादव की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ एसआई ओंकार सिंह एसआई सलीम अहमद द्वारा भारी पुलिस फोर्स द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए इस मौके पर ज्यादा जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून जिसका प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है और किसानों के हित के लिए कार्य करने का प्रयास कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया है आने वाले विधानसभा चुनाव में सेकुलर सभी दल एक साथ होकर भाजपा सरकार को हराने के लिए एक साथ चुनाव लड़ेगी
बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी निवासी स्वर्गीय बाबू जय सिंह के निवास पर जाना है स्वर्गीय बाबू जयसिंह राजनीति मैं अपना बहुत बड़ा कद रखते थे दिल से बहुत पुराने वे गहरे संबंध थे लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे उनके परिवार के बीच इस दुख की घड़ी में दो पल सुधारने का प्रयास किया गया है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा है आज हमारे बीच हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव जी आए हैं जिनका हम दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान पति जुनैद हवा नगर अध्यक्ष मरगूब अहमद शकील एडवोकेट मास्टर भोलू परवेज अख्तर असद अहमद
समाजवादी व्यापार सभा में हरपाल सिंह वर्मा बने जिला अध्यक्ष व अनुराग मलिक बने महानगर अध्यक्ष।
रिपोर्ट संदीप कुमार।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट संदीप कुमार।
भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है
बराकर : कुल्टी ब्लाक टीएमसी द्वारा बराकर बेगुनिया मोड़ मे बुधवार शाम एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बेगुनिया मोड़ स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर सभी नेताओं ने माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किया ।इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है। जबकि राज्य की सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व मे लगातार बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा। सभी इलाको मे सड़क, नाली, बिजली सहित पानी की व्यवस्था किया। ताकि लोगो के घरों मे ही पीने का पानी आसानी से मिल सके। इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा बेटियों को कन्याश्री, तथा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई तरह की सुविधा दिया जा रहा अतः यहाँ के लोगो ने यह देखा है कि जो भी समस्या उनके बीच थी उन सभी को टीएमसी नेताओ ने हल किया। इसलिए यहां की जनता किसी बहकावे में आने वाली नही वह विकास करने वाली टीएमसी सरकार को ही अपना वोट देगी। मंच पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लायक, वार्ड पार्षद अजित बाउरी, जिला सचिव पप्पू सिंह, अपराजित बनर्जी, स्मिता घोष, सजल घोष, सुब्रतो भादुड़ी, तोनु मुखर्जी, नागा मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
कुल्टी युथ कांग्रेस ने आधार कार्ड केंद्र के मांग पर सौपा ज्ञापन
कुल्टी : आधार आम आदमी की पहचान है। बिना इसके कोई भी कागजी काम पूरा नही हो सकता ।लेकिन आज भी अधिकांश लोगों के पास आधार कार्ड नही होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं।इतना ही नही जिनका आधार कार्ड बन चुका है उनमें से अधिकांश लोगों के आधार कार्ड पर कुछ ना कुछ गलती है जिसे ठीक कराने के लिए आम लोगो को काफी कठिनाई का इन दिनों सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर कुल्टी युवा कांग्रेस तथा ब्लाक कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कुल्टी पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड केन्द्र करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर युथ अध्यक्ष सुकांत दास, इंटक नेता बाबू बनर्जी, युथ सचिव मानवेन्द्र बनर्जी, जुगल गुप्ता, अली हुसैन, संजीत शर्मा, सीमांतो तिवारी सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे ।
रिश्वत में एक किलो पेड़ा मांगकर बुरा फंसा एएसआई, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया सस्पेंड
पटना(ब्युरो चीफ बिहार)दैनिक अयोध्या टाइम्स। में पुलिस द्वारारिश्वत मांगने का ये अनोखा मामला पुनाईचक इलाके का है. जिस शख्स से पुलिसवाले ने घूस मांगा था, उसका वीडियो उसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया.
23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजांच के दौरान पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की बाइक का प्रदूषण फेल हो चुका है, जिसके बाद ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे बीस से तीस हजार जुर्माना देने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद एएसआई भोला राय ने युवक को पैसे के बदले एक किलो पेड़ा लाने को कहा. घूस में एक किलो पेड़ा मांगने की घटना का वीडियो युवक ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इस घटना में अन्य पुलिसवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
सड़क व ड्रेन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चलबलपुर आश्रम पाड़ा के लोगो ने सड़क व ड्रेन की मांग पर सड़क जाम कर किया अवरोध। लोगो ने कहा कि इलाके में 25 वर्षों से कोई सड़क नही है ना नाली है।वही आश्रम पाड़ा के मन्तोष मुखर्जी ने कहा के कई बार उन्होंने प्रसाशन से सड़कों और नालों के बारे में पत्र लिखा पर सिर्फ झुटे अस्वासन दे कर वोट देने की अपील की गई है। लेकिन ग्रमीणों को सड़क व नाली नही मिला इस लिए आज नियामतपुर चित्तरंजन सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हमारी मांग है कि जब तक गांव की सड़क और नाली की मरम्मत नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ये अवरोध लगभग 20 से 25 मिनट तक चला जिससे सड़क पर जाम काफी ज्यादा हो गया।वही मोके पर चौरंगी पुलिस ने आ कर ग्रमीणों से बात कर उन्हें अस्वासन दिया कि उन्हें सभी शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सभी समस्याएं की जानकारी दिया जाए गा और जल्द ही समस्याओं का हल भी किया जाए गा।तब जा कर ग्रमीणों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया।
शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।
सराय पुलिस ने मानसीपुर गांव से पुलिस ने एक सौ बीस लीटर देशी शराब किया बरामद
भगवानपुर। सराय पुलिस ने मानसीपुर गांव से पुलिस ने एक सौ बीस लीटर देशी शराब बरामद किया है. जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सराय पुलिस ने गस्ती के दौरान मानसीपुर गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान सराय से मानसीपुर जाने वाली सड़क मार्ग से एक पल्सर बाइक पर एवं एक आटो में शराब लोडकर धंधेबाज जा रहे थे. उसी दौरान धंधेबाज को पुलिस पर नजर पड़ी और गाड़ी घुमा कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस दोनों गाड़ीयो का पिछा किया. उस दौरान कुछ दूर आगे जाकर शराब करोबारि गाड़ी छोड़कर भाग चले. जब पुलिस उक्त गाड़ी के पास पहुंच कर गाड़ी की तलाशी लिया तो 120 लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक एवं एक आटो चालक पुलिस को देख कर भागने लगा. जब उसका पिछा किया गया तो कुछ दुर आगे जाकर धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. गाड़ी की तलाशी ली गई तो देशी शराब बरामद किया गया. बरामद गाड़ी एवं शराब को जप्त कर थाना ले आया गया है एवं बाइक और आटो के नम्बर प्लेट से गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
प्रशासनिक विफलता के कारण विद्यालय बदहाल
वैशाली। संवाद सूत्र । उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर के परिसर में ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापक के बीच बैठक होना तय हुआ था ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 26 दिसंबर को प्रधानाध्यापक शिव शंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि आगामी बुधवार 30 दिसंबर को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक आवश्यक बैठक की जाएगी ।जब ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे तो सिर्फ सहायक शिक्षिका चंदा कुमारी एवं पूनम कुमारी मौजूद थी बाकी सभी सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक गैरहाजिर पाए गए ।उपस्थित शिक्षकों ने पूछे जाने पर बताया की प्रभारी प्रधानाध्यापक 3 दिनों की छुट्टी में है जिसे सुन ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर दोनों का प्रभार शिव शंकर प्रसाद सिंह को है प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षिका ने मिलीभगत कर लगभग 75000 रूपए का गबन किया गया है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया कि जब इस विषय में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो पहले तो वह टालमटोल करने लगे फिर जब ग्रामीणों ने जीतकर पूछा तो ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की तथा जाति सूचक गालियां दी कई ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह किसी भी समय विद्यालय आते हैं और किसी समय चले जाते हैं उनके आने जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है वही जब प्रधानाध्यापक से इस बाबत बात की जाती है तो वे डांट फटकार कर भगा देते हैं तथा कई दफा जातिसूचक गालियां भी दिए हैं जब ग्रामीणों ने खुलकर प्रधानाध्यापक का विरोध किया एवं विकास मद के रुपए के खर्च के विषय में बात किया तो प्रधानाध्यापक ने बुधवार 30 दिसंबर को बैठक का समय सुनिश्चित किया गनीमत की बात यह है कि जब आज हम लोग विद्यालय परिसर पहुंचे तो प्रधानाध्यापक नजर नहीं आए उपस्थित शिक्षिकाओं से जब पूछा गया तो पता चला कि वह 3 दिनों की छुट्टी पर है विद्यालय में सरकारी राशि का लूट खरसोद की होड़ मची हुई है ना तो विद्यालय परिसर में साफ-सफाई ही हैं भवनों में चारों तरफ जाले मकोड़े लगे हुए हैं गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है वही राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर के परिसर में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की भूमिका भी अतिक्रमण कर लिया गया विद्यालय परिसर में मवेशी जलावन तथा कई प्रकार के समान रखे हुए पाए गए वहीं विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है जहां बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार और विद्यालय प्रशासन की जिम्मेवारी है वही प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में महज 40 फीट का ही चापाकल करवाया है जिसे शुद्ध पानी नहीं मिलता है यहां तक की उच्च विद्यालय में कई महीनों से कोई शिक्षक शिक्षिका भी नहीं आते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है आज की बैठक में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार देवेंद्र पासवान लक्ष्मण पासवान शंकर पासवान नरेश पासवान शत्रुघ्न पासवान वीरेंद्र राय रामेश्वर पासवान ब्रह्मदेव सिंह शिवजी पासवान रामप्रीत शाह हरीश चंद्र राय सहित पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।
कांग्रेस का किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा कार्यक्रम
जनपद बलरामपुर अंतर्गत विधानसभा गैंसड़ी कठौव्वा पुल से रामपुर डीह तक "किसान बचाओ गाय बचाओ" यात्रा जिला अध्यक्ष अनुज सिंघ के नेतृत्व में निकली गई।कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हम कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर समस्त कांग्रेसीयों ने किसानों के सम्मान में यह यात्रा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित कर रहे है।कांग्रेस पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी बात नहीं कर रहे और अन्य प्रदेशों में जाकर किसानों की बात करते हैं ।उन्होंने कहा कि अपने इस यात्रा के माध्यम से उन 5 लाख किसानों के साथ जो इस ठंढ़ में सड़क पर रहने को विवश है , आज एक माह होने को है तकरीबन 35 लोगो की शहादत हो चुकी है हम उन किसानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर सरकार से पुरजोर विरोध कर रहे है कि तीनों काला कानून जो किसानों की हस्ती मिटाने के लिए बनाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए ....
ऑनलाइन आवेदन में हो रही है भारी परेशानी
राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं निकलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि अभी छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता हो रही है। लेकिन ऑनलाइन करने के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं निकल रहे हैं और न ही वसुधा केंद्रों से आरटीपीएस काउंटर से। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से पूछे जाने पर बताया कि सारे आवेदन ऑनलाइन व्यवस्था कर दिए जाने से कार्य में दिक्कत आ रही है। जिले से ऑनलाइन कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है
इस संबंध में आईटी मैनेजर वैशाली से शिकायत की गई है शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 1 माह से यह समस्या बनी हुई हैं। वही एलपीसी आवेदन भी ऑनलाइन नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस में कार्य करने वाले कार्यपालक कर्मी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से जमाबंदी रसीद में नाम है उसी व्यक्ति के नाम से एलपीसी आवेदन ऑनलाइन बन पा रहे हैं।
यदि दूसरे लोगों का नाम है तो ऑनलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं हो रहा जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की जरूरत है।
छात्र छात्राओं दीपक कुमार मोनू कुमार सोनू कुमार आनंद कुमार प्रिया कुमारी रानकुमारी दीपिका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं आईटी मैनेजर वैशाली से ऑनलाइन समस्या को शीघ्र हल किए जाने की मांग की है।
राजापाकर उत्तरी की मुखिया पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप
राजापाकर। संवाद सूत्र। दैनिक अयोध्या टाइम्स।राजापाकर उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरते जाने एवं वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक भी आम सभा आयोजित नहीं किए जाने को लेकर उप मुखिया उमेश राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि राजापाकर उत्तरी की मुखिया मंजू देवी द्वारा महज खानापूर्ति कर एवं फर्जी हस्ताक्षर करवाकर आमसभा दर्शाते हुए कार्य पूर्ण होना दर्शाया गया है। आवास योजना में ऊंची रकम लेकर दोबारा तीबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है ।इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अनुमंडलाधिकारी महुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को भी आवेदन की प्रति सौंपी गई है ।
जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद की अध्यक्षता में जदयू के नवमनोनित सदस्यों के साथ बैठक
पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.
एक सौ पाँच वर्षीय बनारसी देवी के ब्रह्मभोज में सैकड़ों लोग हुए शामिल
वैशाली जिले के मिश्रौलिया निवासी एक सौ पाँच वर्षीया बनारसी देवी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शरीक हुए और उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में शरीक होने वालों में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामा शंकर दास,रजिस्टार पी.ए .दरभंगा डॉ. नवीन कुमार, डॉ. रिंकी कुमारी,डॉ. विजय कुमार गुप्ता ,डॉ. प्रो. बिगन राम,डॉ. आशीष कुमार सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए व भोज ग्रहण किया।स्वर्गीय बनारसी देवी अपने पीछे पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार अचल,राजदेव प्रसाद, धर्मदेव प्रसाद पुत्री सुमित्रा पुत्रवधू मंजू कुमारी(शिक्षिका),शर्मीला कुमारी, अभिलाषा कुमारी एवं पौत्र आदित्य, आर्यण,आदर्श आर्यण,सीमांत आर्यन,दीपक एवं पोती सुषमा ,सीमा, अल्का, रेखा ,काजल सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. नवीन व डॉ. सुशील कुमार ने स्वर्गीय बनारसी देवी के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अंचल कार्यालय में अमीन के न होने से भूमि मापी का कार्य बाधित
राजापाकर(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। सरकारी अमीन के अंचल कार्यालय में कार्यरत नहीं होने से प्रखंड वासियों को भूमि पैमाइश में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि सरकार भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं को रोकना चाहती है लेकिन उसके लिए अंचल कार्यालय में सरकारी अमीनो की भारी कमी है। जिससे ससमय विवादित भूमि का पैमाइश नहीं हो पाता है नतीजतन हमेशा भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं की समस्या बनी रहती है। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा ने बताया कि अंचल कार्यालय में मेरे योगदान किए हुए 4 माह हुए हैं। दर्जनों आवेदन भूमि माफी के लिए पड़े हुए हैं ।लेकिन अमीन की अनुपलब्धता के कारण पैमाइश नहीं हो रही है। मात्र 4 माह में महज एक भूमि मापी की गई है। जिससे कार्य करने में भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी वैशाली को पत्र द्वारा सूचित भी किया गया है। सरकारी अमीन की हालत यह है कि एक अमीन तीन से चार प्रखंडों का कार्यभार संभाले हुए हैं। ऐसी स्थिति में एक प्रखंड में अमीन कितने दिन समय दे पाएंगे। पूर्व के अंचलाधिकारी व वर्तमान द्वारा जिलाधिकारी वैशाली को बार-बार लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद भी अंचल कार्यालय में स्थायी अमीन की आज तक प्रतिनियुक्ति नहीं की गई। सीपीआई नेता महेंद्र गुप्ता किसान नेता बिंदेश्वर राय जगन्नाथ सिंह भागवत साह जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं भूमि राजस्व विभाग से शीघ्र प्रखंड में स्थाई अमीन के नियुक्ति की मांग की है ताकि विवादित पड़े दर्जनों आवेदनों में भूमि पैमाइश कर विवाद को हल किया जा सके।
पूर्व प्रधान व व्यापारी नेता सुजीत पाण्डेय की हत्या में शामिल शूटर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच ने बनाया अनूठा कीर्तिमान
विश्व के 16 देशों की 120 कवयित्रियों ने किया काव्य पाठ
प्रसपा ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को गांव गांव,पांव पांव नगर नगर डगर डगर रानीगंज में सम्पन्न हुई
संवाददाता रणविजय सिंह यादव प्रतापगढ़।
प्रमोद व मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ को लेकर समर्थक उत्साह से लवरेज
दैनिक अयोध्या टाइम्स
जरूरतमंदो को बांटे गये कम्बल, हुआ सुंदरकाण्ड
दैनिक अयोध्या टाइम्स
छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए विधायक ज्ञान तिवारी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले
ऋषी मिश्रा सीतापुर।
युवक एवं महिला मंगल दलों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री
*युवा राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक है- हमीरपुर विधायक*
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कपूरथला इकाई का हुआ गठन
पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डॉ. बिश्नोई ने जीता सिल्वर मेडल
गाजियाबाद, ब्यूरो। यूपी योगा एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 38वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुहाई गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 से 45 आयु वर्ग में जनपद के डॉ. मनोज बिश्नोई ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारसी ही नही अपितु जनपद शामली का नाम रोशन किया। डॉ. मनोज भारसी के प्राथमिक विद्यालय भारसी नंबर एक मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरात है। साथ ही यूटा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सहारनपुर मंडल के संयोजक भी है। यूटा कार्यकता एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति कैबिनेट मिनिस्टर पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्टीफिकेट प्रदान किया, एवं एशोसिएशन के प्रदेश सचिव आचार्य श्री यश परासर ने मैडल पहनाया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जल जीवन मिशन की बैठक
अमेठी विजय कुमार सिंह
लोनी के समाज सेवी ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, करेंगें पालिका का घेराव
लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 54 - 55 में गंदे पानी की निकासी सर दर्द बन चुकी है। लोनी के कई क्षेत्र इकराम नगर, मुस्तफाबाद, सुल्तान नगर आदि में सड़के व नालियों का निर्माण न होने की वजह से पानी की निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। घरों से निकलने वाला गन्दा पानी आस - पास खाली पड़े प्लॉट में जमा हो जाता है। जो अधिक जमा होने पर खुद एक समस्या का कारण बन जाता है। जिसको निकालने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पानी ज्यादा जमा होने के कारण आस - पास बने मकानों की नींव के अंदर जाना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने को आशंका बनी रहती है। लोनी में पहले भी जलभराव के कारण कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। ऐसा ही कुछ हाल लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी का है। जहां गन्दे पानी की निकासी लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुका है। पानी की निकासी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं झगड़ा होता रहता है। स्थानीय निवासी लोनी नगर पालिका को बार - बार इसके बारे में अवगत कराते है। सड़क निर्माण, पानी की निकासी, जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते है। लेकिन अधिकारी धन का अभाव बता कर अपना पीछा छुड़ा लेते है। ऐसा ही कुछ काम जनप्रतिनिधियों का है। वोट मांगने के समय पर तो जनता को झूठा सपना दिखा कर वोट बटोर लेते है। जितने के बाद जनता के बीच आने को भी तैयार नही होते है।