Monday, August 3, 2020

तटबन्ध में रिसाव, युद्ध स्तर बंधे की मरम्मत जारी

मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

मेहरौना घाट (देवरिया)

विकास खण्ड लार का दक्षिणी एवं पूर्व छोर दो नदियों से धीरा हुआ है, जो बरसात के दिनों में बन्धों को बाढ़ का खतरा मड़राने लगता हैखास के घाघरा नदी के तटबन्द को कहा खतरा  होने की संभावना होता है । ये ऐसी नही है जिसकी  भयावहता 1998 में लोग झेल भी चुके है।  घाघरा व छोटी गण्डक के संगम पर के किनारे एक गांव बस है जिसका नाम है चुरिया इसके कई छोटे छोटे टोले भी है। जिसमे चुरिया तोला, मायापुर ,व मानीपुर । आज दोनों नदी उफान पर है ,। इसी क्रम में चुरिया के समाजसेवी मुन्ना सिंह द्वारा बंधे में रिसाव की सुचना बाढ़ खण्ड देवरिया को दी गयी, सूचना पाकर एस डी ओ अशोक कुमार द्विवेदी एवं जे ई नागेन्द्र प्रताप सिंह अपने लव लस्कर के साथ उक्त स्थान पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया ,साथ ही युद्ध स्तर से कम पर लग गए सम्बाददाता के द्वारा जब उक्त स्थल का जायजा लिया गया तो बाढ़ खण्ड देवरिया की टीम पूरे मनोयोग से लगी थी। रिसाव के जगह पर 3 फिट गहरा ,4 चौ०, 9 फिट लम्बा बालू कंक्रीट से जाली बनाया गया था, और बोरी में मईTई भरकर तटबन्ध को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था, पूछे जाने पर बाढ़ खण्ड देवरिया के मेठ ने बताया की 3.5 किमी की पूरी लम्बी बंधे पर रात भर ड्यूटी करनी है जिसमे बंधे का निरीक्षण होगा , कही भी कोई रिसाव की गुंजाइश नही है, तीन को रात भर  बंधे पर जायजा लेने है हम एवं पूरी टीम लगे हुए है कहीं भी रिसाव नही होने दिया जाएगा।

 

 

No comments:

Post a Comment