Monday, August 3, 2020

संयुक्त विकास मंच बलरामपुर में बलरामपुर के वीर सपूत श्री वीर विनय कायस्थ जी के जन्मदिवस पर बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

बलरामपुर के गर्व हैँ  वीर विनय कायस्थ : मोहम्मद इरफान खान पठान
 बलरामपुर संयुक्त विकास मंच बलरामपुर में बलरामपुर के वीर सपूत श्री वीर विनय कायस्थ जी के जन्मदिवस पर बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl
 बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने बताया कि 2 अगस्त को वीर विनय कायस्थ जी की जयंती बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय आजाद सिंह जी के अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर बलरामपुर के वीर सपूत वीर विनय कायस्थ जी की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआl संस्था के संस्थापक स्वर्गीय  आजाद सिंह जी ने प्रतिमा स्थापना के लिए अथक संघर्ष किया था बलरामपुर जनपद इसका संपूर्ण साक्षी है इसलिए हमारे लिए वीर विनय कायस्था जी का विशेष महत्व है हम ही नहीं वरन बलरामपुर जनपद के समस्त वासियों का गर्व है वीर विनय कायस्था जी,आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है हमारा संगठन लगातार देश के महान विभूतियों, वीर सपूतों, शहीदों का स्मरण क्षणों का आयोजन करता रहता है बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी,  सदस्य एवं अन्य लोगों ने बलरामपुर जनपद के वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष एंव वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान, अजीत शुक्ला, आसिफ शाह, शादाब खान यूनिक टेलर, समसुद्दीन अंसारी, संदीप पांडे, समाजसेवी गोपी नेता, मोहम्मद इकबाल फहीम, पुनीत कश्यप, रौनक श्रीवास्तव, आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl


No comments:

Post a Comment