फतेहपुर | रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा प्रदान किया है। जिसके बाद महिलाएं रात रविवार की 12 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक की अवधि के दौरान फ्री यात्रा का लाभ ले सकेंगी। उच्चाधिकारियों का फरमान आने के बाद रोडवेज नें यात्रा के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करने के क्रम में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ बसों के बेड़े को तैयार करना शुरू कर दिया है।
सभी बसों में होगी यह सुविधा
कोविड-19 को देखते हुए यह सुविधा रोडवेज की सभी बसों में प्रदान की गई है। इसके साथ ही अनुबंधित बसों में भी यह सुविधा दी जाएगी। अनुबंधित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं का यात्री के आधार पर सम्पूर्ण आय के समतुल्य भुगतान किया जाएगा। महिलाओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बिना मास्क व खड़े होकर यात्रा पर रहेगा प्रतिबंध
बसों में यात्रा शुरू करने के पहले महिलाओं को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बस में चढ़ने के पहले यात्रियों के हाथों को सेनिटाइज कराए जाने व सीट के आधार पर ही यात्रा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। खड़े होकर यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
शून्य मूल्य का टिकट होगा जारी
यात्रा करने वाली महिलाओं को ईटीएम मशीन से शून्य मूल्य का टिकट जारी किया जाएगा। टिकट जारी न होने की दशा में परिचालक द्वारा ब्लैक बुक से टिकट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रा के दौरान सभी महिला यात्रियों का टिकट चेक किया जाएगा लेकिन रुपए नहीं वसूल किए जाएंगे।
टिकटों का प्रारुप करना होगा जमा रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया कहा कि सभी महिला यात्रियों के टिकटों का प्रारुप जमा करना होगा। इसके साथ ही एआरएम एमएल केसरवानी ने बताया कि यात्रा के लिए बसों को सेनिटाइज कराए जाने का काम शुरू करा दिया गया है साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को सुगम यात्रा कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment