सोनू कुमार यादव मण्डल प्रभारी अयोध्या टाइम्स
देवरिया।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश के अंदर अपराध की बाढ़ आ गयी है।प्रदेश के अंदर आयेदिन हत्या लूट डकैती बलात्कर जोरो पर हो रहा है।आम लोगों को न्याय नही मिल रहा है।प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है ।प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है।प्रदेश में रोजगार के कोई अवसर नही हैं ।प्रदेश के नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।किसान आत्महत्या को मजबूर है।उक्त बातें पूर्व मंत्री ने भालीचौर गांव में बरसात के पानी से मैरुण्ड गांव का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से पानी निकशी की समस्या का रखा जिस पर पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को अस्वत करते हुए कहा कि मैं जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का निदान कराने का प्रयास करूंगा।इस दौरान अनुपम यादव श्यामजी,अजय निषाद,रामनरेशलक्ष्मी नारायण निषाद,बलई निषाद दुर्गेश बाबा अभिमन्यू निषाद मुन्ना निषाद मोती लाल निषाद नवनाथ बरनवाल रामप्रीत निषाद कमलेश शर्मा राजू निषाद, बबलू बरनवाल निषाद,श्यामलाल निषाद,रामजी रविन्द्र ,मनोज निषादआदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment