माधौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुटरा के गांव निचावडी़ मे गर्मी का मौसम हो या बारिश वहाँ पर पीने के पानी का कोई प्रबंध ही नहीं है। जो प्रबंध है वह केवल दिखावा है गांव में सरकारी हैंड पंप है गांव के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हैं गांव की यह समस्या चंद दिनों की नहीं है जानकारी अनुसार यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है पर ग्राम प्रधान सत्यवीर व सचिव का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। और पिछले लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का हल करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह नहीं कि प्रशासन के पास साधन नहीं है। गांव में नल होने के बावजूद कई महीनों से बंद पड़े हुआ है । सरकारी हैंड पंप सफेद हाथी बनकर रह गया है और उसकी मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्राम प्रधान व सचिव को भलीभांति समस्या का पता है लेकिन क्योंकि यदि यह पानी की सुविधा सुचारु ढंग से चले तो जनता को तो राहत मिल जाएगी लोग परेशान है पर समस्या का हल नहीं हो रहा
No comments:
Post a Comment