हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत
पूरनपुर। कूड़ा डालने के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध महिला को घर में घुसकर जमकर पिटाई लगा दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इलाज के लिए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कागज ना मिलने पर काफी देर तक तड़पती रही। परेशान परिजन वृद्धा को स्ट्रेचर पर लादकर कोतवाली पहुंचे। मेडिकल कागज मिलने के बाद अस्पताल में इलाज शुरू हो सका। हालत गंभीर होने पर उसके लिए रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्का चाट की मंगल कालोनी में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बृद्ध महिला की साथ लाठी डंडे से पिटाई लगा दी थी। झगड़े में घायल महिला को इलाज के लिए उसके पोता राणा सरकार सीएचसी लेकर पहुचा। वहां मौजूद चिकित्सक ने कोतवाली से मेडिकल कागज लाने के बाद ही उपचार की बात कही। इस पर महिला अस्पताल में काफी समय तक तड़पती रही। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। इसपर पुलिस घायल महिला को कोतवाली में लाने पर मेडिकल कागज देने की बात कही। परेशान युवक अपनी दादी को स्टेचर पर लादकर कोतवाली पहुचा। इसके बाद पुलिस के मेडिकल कागज देने पर वृद्धा का इलाज शुरू हो सका। उपचार के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment