Monday, August 3, 2020

मसकनवा-शिकायत : मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचा ग्राम खालेगांव तालाब की जमीन पर कब्जे का मामला* 






दैनिक अयोध्या टाइम

ब्यूरो चीफ गुफरान अहमद

मनकापुर तहसील के ग्राम खालेगांव में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लेने का बहुचर्चित मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है। तालाब की जमीन की कीमत करोड़ों की बताई जाती है। गाटा संख्या 46 व 60 अवैध कब्जे को हटाने से प्रशासन ने हाथ पीछे खींच लिया। आरोप है कि स्थानीय राजस्व कर्मियों की विपक्षियों से मिलीभगत है।

मुख्यमंत्री को ऑनलाइन भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि मनकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम खालेगांव  में अंकित गाटा संख्या 46 व 60 पर कुछ दबंग फर्जी तरीके से कब्जा करके घर बना लिए है । तालाब पे कब्जा होने के कारण पूरे ग्राम सभा का पानी अवरुद्ध हो गया है। कूडो का अम्बार लग गया है जिससे  संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। पूरे गांव का पानी अवरुद्ध है जिससे लोगों के घरों में पानी भरा रहता है। यह जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन मामले में अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

दबंगई के बल पर वहां मकान बना लिया गया। तालाब का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है। पूर्व प्रधान मोहम्मद हसन ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर सुनवाई नहीं किया गया तो मैं अपने साथियों के साथ मसकनवा चौराहे पर आमरण अनशन बैठूंगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment