Monday, August 3, 2020

मां की बरसी पर शारदा में स्नान करने व जल लेने गए दो भाई शारदा मे डूवे एक को ग्रामीणों की मदद से निकाला दुसरे की तलाश जारी

ठा. अमित सिंह
दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव नौजलिया नकटहा के रहने वाला युवक सुशांत वैद्य पुत्र समरेश वैद्य अपने मामा और भाई के साथ अपने मां की बरसी पर पर शारदा में स्नान करने व जल लाने गए थे वही अचानक शारदा में स्नान करने के दौरान युवक सुशांत व उसके भाई का पैर फिसल गया पैर फिसलने के बाद युवक शारदा में डूबने लगे मौके पर मैजूद ग्रामीणों ने एक युवक को वहार निकाल लिया और दुसरा युवक नदी में वहाव अधिक होने के चलते कुछ पता नहीं लग सका ग्रामीणों ने इसकी जानकारी SSB व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व SSB लगातार शारदा नदी में दुसरे युवक की तलाश कर रही है रम नगरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह यादव भी मौके पर खोजबीन पर आ रहे हैं


No comments:

Post a Comment