रुखसाना नकवी एवं हुसैनी मंच के पदाधिकारी फैय्याज वारसी अब्बास मुखर्जी साहिल जावेद वारसी गुलज़ार वारसी अरबाज़ शारिक द्वारा आज देवा में लोगों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किया गया साथ ही हज़रत वारिस पाक की दरगाह की जियारत कि, चादर पेश की गई।
देशव्यापी लॉक डाउन में ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रही हैं रुखसाना नक़वी विषम परिस्थिति में मास्क पहनकर एवं उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का सहयोग करती रहती हैं।
हुसैनिविचार मंच की चेयरमैन व (भा.ज.पा)अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी रुखसाना नक़वी कोरोना कि इस वैश्विक महामारी में लोगों के बीच अक्सर उनकी मसीहा बन कर लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाते नज़र आती है,
इससे पूर्व भी रुखसाना नकवी द्वारा अवध क्षेत्र कार्यालय पर कोरोना से बचाव हेतु ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई थी।
बिना किसी वेद भाव के रुखसाना नकवी द्वारा किया जाता है समाज सेवा का कार्य,
उनका मानना है कि मानव सेवा से बढ़कर इस संसार में कोई धर्म नहीं है, मानव सेवा से उनके मन को जो सुकून मिलता है वह किसी तीर्थ किसी दर्शन से नहीं प्राप्त होता।
No comments:
Post a Comment