दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता मोहम्मद कलीम अंसारी
सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चैकिंग के दोरान एक शातिर चोर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल एवम देशी तमन्चा व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।छुटमलपुर से गिरफ्तार इस शातिर चोर दिलीप उर्फ होलू पुञ किशन उर्फ कृष्णा निवासी आदर्श कालोनी 23 बटालियन के पीछे मुरादाबाद के कब्जे से पुलिस को चोरी की मोटर साइकिल सहित एक देशी तमन्चा तथा कारतूस भी मिले।पुलिस का कहना है,कि पकड़े गये बदमाश पर पन्द्रह हजार का इनाम था।इतना ही नही इस पर संगीन मामले भी दर्ज है।पुलिस द्वारा इसका चालान कर जेल भेज दिया है।इसके अलावा गंगोह एवम थाना मिर्जापुर पुलिस ने आज दो अभियुक्तों को शराब सहित पकडा।गंगोह पुलिस ने अतर सिंह पुञ मान सिंह को अवैध शराब सहित पकड़ा तथा थाना मिर्जापुर पुलिस ने अभियुक्त बनारसी पुञ फुला को 32 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार किया।इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment