Tuesday, August 4, 2020

बॉलीवुड फ़िल्म सीक्रेट पॉकेटमार से डेब्यू करेंगे आयुष और अवंतिका

-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
मुम्बई।बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया जो ग्लैमर से भरी हुई हैं और हमेशा से ही बॉलीवुड में नए-नए चेहरे नज़र आते ही रहें हैं।इसी श्रेणी में लखनऊ के आयुष उपाध्याय और गुजरात की अवंतिका दावे भी डेब्यू करने जा रहीं हैं।बॉलीवुड फ़िल्म सीक्रेट पॉकेटमार से ही दोनों अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहें हैं।यह फ़िल्म काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ हैं।जिसकी कहानी में दर्शकों को रोमांस,थ्रिलर और एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा।फिल्म के लीड रोल में आयुष कुमार उपाध्याय,जबकि उनके साथ लीड एक्ट्रेस में अवंतिका दावे को फाइनल किया गया है।अवंतिका पहले से मॉडलिंग करती हैं।लेकिन,यह उनकी पहली फ़िल्म होगी।इस बात की जानकारी आयुष कुमार उपाध्याय ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में दिया हैं।
 उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अवंतिका की एक तस्वीर शेयर किया हैं और लिखा हैं कि फिल्म डायरेक्टर अखिलेश कुमार उपाध्याय अवंतिका दावे को फिल्म सीक्रेट पॉकेटमार से बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला कर चुके हैं।फिल्म की शूटिंग अतिशीघ्र पूरी हो जाएगी। बॉलीवुड में ये नई जोड़ी बहुत जल्द दर्शकों को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।आयुष ने ये भी लिखा हैं कि करीब 500 से ज्यादा लडकियो के ऑडिशन लेने के बाद अवंतिका को इस फिल्म की अभिनेत्री के रोल में सेलेक्ट किया गया ।


No comments:

Post a Comment