आज के दिन बहने भाइयों के दीर्घायु की करती है भगवान से प्रार्थना
मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया
भाटपार रानी देवरिया रक्षाबंधन के त्यौहार का हर बहने काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं। रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर माथे पर तिलक लगाकर आरती कर ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि उनके भाई का जीवन सुखमय रहे और दीर्घायु हो। तो दूसरी तरफ भाई अपने बहनों को वचन देते हैं कि बहन हम तुम्हारी रक्षा हेतु संकल्पित हैं। रक्षाबंधन की तैयारी बहने बड़ी उल्लास के साथ करती हैं बाजारों में रंग बिरंगी राखिया कच्चे सूत से से बनी राखिया रेशमी धागों से बनी राखिया सोने चांदी से बनी राखिया भी मिलती है राखी के साथ भाई का मुंह मीठा कराने के लिए अच्छे-अच्छे मिठाईयां भी बहने खरीददारी करती हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है रक्षा का अर्थ सुरक्षा तथा बंधन का अर्थ बाध्य होता है अर्थात बहने भाई के कलाई पर राखी बांधने के साथ भाई से यह संकल्प लेती है कि तुम मेरी सदैव सुरक्षा करना।
No comments:
Post a Comment