आज दिन सोमवार को लखनऊ कार्यालय में राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के प्रेदश महामंत्री के आदेश निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे मीटिंग की गई व जिसमे मज़दूरों की हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा उनकी हक़ के लिए संगठन तन मन धन से आगे रहकर काम करने व किसानों की समस्याओं को उजागर कर उनकी समस्याओं को हल कराने की बात की गई व शासन प्रशासन से किसानों व मज़दूरों की हर छोटी बड़ी समस्या का निस्तारण कराने व सहायता दिलाने की बात की गई
वही प्रदेश महामंत्री नबी अहमद द्वारा जिला व मण्डल के पदाधिकारियो को पद ग्रहण कराया गया जिसमें मण्डल मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ट रज़िया अंसारी (बानो) व मण्डल मीडिया प्रभारी अता खान व जिला मीडिया प्रभारी आर.अंसारी व मण्डल सचिव महिलासभा महक अंसारी एवं सदर तहसील उपाध्यक्ष अश्वनी व जिला कार्यकारिणी रि्फत आरा और सलमा को जिला महिला सचिव व सलमा बानो को सरोजनी नगर लखनऊ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट के पद पर पदाधिकारियों द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया व आज संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को वरिष्ट पदाधिकारियो द्वारा दुआओ के साथ मनोनय पत्र देकर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे शोएब अंसारी जिलाध्यक्ष हरदोई व मोहम्मद वक़ार एडवोकेट हाईकोर्ट ज़िला उपाध्यक्ष हरदोई व अन्य पदाधिकारी वही जिला नगर सचिव महिला प्रकोष्ठ की मीना जी व तमाम संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे
जय जवान जय किसान
No comments:
Post a Comment