Wednesday, June 17, 2020

तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

बर्नपुर : तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा बर्नपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान टीएमवाइसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, एमएमआइसी पूर्णशशि राय, पूर्व एमएमआइसी रबिउल इस्लाम आदि मौजूद थे। इस दौरान मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब अन्य राजनीतिक दल लोगों की मदद में बाधा दे रहे हैं, सरकारी कार्यालयों में ज्ञापन और तोड़फोड़ में व्यस्त है, वहीं दीदी के सैनिक के रूप मे युवा टीएमसी के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं। लॉकडाउन में चावल एवं गेहूं की कमी को दीदी और उनके सैनिकों ने पूरा किया है, इसके साथ ही लगातार रक्तदान आयोजित कर रक्त की कमी जिले में नहीं होने दी है। शिक्षकों द्वारा रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया जा रहा है। यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। टीएमसी के कार्यकर्ता रक्त की कमी से किसी को मरने नहीं देंगे। कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि हमलोग शिक्षक संगठन के प्रति कृतज्ञ हैं, अशोक रूद्र राज्य के 23 जिलों में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए गये हैं। प्राथमिक शिक्षक संगठन के साथ युवा, छात्र सभी मिलकर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च में रक्त की कमी की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने रक्तदान शुरु किया था, इसके साथ ही टीएमसी के तमाम शाखा संगठन ने विभिन्न स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिले में रक्त की कमी न हो इस पर सभी शाखा संगठन नजर रखें। ब्लड सेपरेशन यूनिट से एक यूनिट रक्त को विभाजित कर तीन लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, उससे दूर रहकर हमलोग जनता के लिए कार्य करेंगे। विरोधी लोग लाश की राजनीति करें, हमलोग लोगों की जान बचायेंगे।


No comments:

Post a Comment