Monday, June 8, 2020

थानाक्षेत्र के कठौरा में बीती रात्रि तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक मस्जिद में मारी टक्कर




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 अनियंत्रित होकर मस्जिद मार्केट की दुकान में घुस गया घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया, वहीं दुकान की छत व मस्जिद का गेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दुकान मस्जिद का हजारों का नुकसान हुआ। 

जानकारी के अनुसार फैजाबाद जनपद का एक ट्रक माल लेकर अपने गन्तव्य की ओर जा रहा था  ट्रकों की रफ्तार काफी तेज थी। आगे चल रहा ट्रक जैसे ही कठौरा मे हाईवे पर स्थित नूर मस्जिद मार्केट पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर कापी किताब की दुकान फहीम बुक डिपो को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।जिससे छत ढह गई अन्दर दुकानदार का हजारो का नुकसान हो गया वही मस्जिद का गेट भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही कमरौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे मे ले लिया है पुलिस ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है


 

 



 

No comments:

Post a Comment