Tuesday, June 16, 2020

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ली बालिका शिवांकी की जान




संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज के आलाई पुर चौराहे का है जानकारी के मुताबिक लग भग 13 वर्षीय शिवांकी पुत्री राकेश वर्मा निवासी पूरे हिन्दू मौजा आलाई पुर जो अपने घर का कुछ जरुरी सामान लाने आलाई पुर चौराहे गई थी जो होनी को मंजूर कहा , चौराहे पर से साइकिल से जैसे ही शिवांकी घर वापस हो रही थी की सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली मौत बनकर मारी टक्कर जिसमें शिवांकी बुरी तरह जख्मी हो गई आनन फानन ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई , पर देर हो चुका थी एम्बुलेंस सीएचसी तिलोई पहुँची तो शिवांकी की मृत्यु हो चुकी थी जिसकी जानकारी मोहनगंज पुलिस को लगी तो बिना देरी किए घटना स्थल पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रण में रखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया ! दुसरी तरफ परिजनों में कोहराम मचा है जिसे देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों द्वारा उक्त ट्रैक्टर व चालक को पकड़ कर पुलिस को सौपा , मालिक व चालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की , कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव द्वारा कार्यवाही का भरोसा दिया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment