Tuesday, June 2, 2020

तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार




संवाददाता:- दैनिक अयोध्या टाइम्स

सुल्तानपुर भाजपा नेता के ऊपर जानलेवा में फरार चल रहे आरोपी को थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पास ही निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा पकड़ी गए युवक से पूछताछ तलाशी के दौरान युवक की पास से एक तमंचा व् एक कारतूस बरामद हुआ पूछताछ में युवक की पहचान लियाकत पुत्र मियां दिन निवासी पांडे का पुरवा मजरा खारा के रूप में हुई थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जन भर अपराधिक मामले दर्ज है गिरफ्तार लियाकत ने अपने भाई शकील वादो अन्न साथियों के साथ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद द्विवेदी पुत्र कृष्ण द्विवेदी पर शनिवार को जानलेवा हमला करने की नीयत से लाठी डंडे कुल्हाड़ी वतमंचे से फायर कर मोके से फरार हो गया था वित्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार है कांस्टेबल सिराज  हसन हुआ कांस्टेबल प्रदीप यादव ने मुख्य भूमिका निभाई


 

 



 

No comments:

Post a Comment