जिनके पूर्वजों ने देश आजादी की लड़ाई लड़ी थी उनका वंशज अब राष्ट्रीय पुरुषों पर बनने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख कर अपने रक्त संबंध को सार्थक कर रहा है।
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।
।प्रतापगढ़ प्रयागराज। प्रतापपुर निवासी धीरज मिश्रा के दादाजी स्वर्गीय प्राणनाथ मिश्रा स्वतंत्रता सेनानी रहे है।उनकी आजादी की लड़ाई में योगदान व कहानी धीरज अपनी दादी से बचपन से सुनते आये है।इससे उनमें गौरव की अनुभूति के साथ ही देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है।इसी भावना को फिल्मी पर्दे तक ले जाने का सपना उनके मन में पलता रहा है।जिसको पूरा करने के लिये वे 2004 में मुंबई चले गये।काफी संघर्षों के बाद उनको स्क्रिप्ट राइटिंग का मौका मिला।तब उन्होने जय जवान जय किसान,चापेकर ब्रदर्स,मैं खुदी राम बोस,गालिब,दीनदयाल एक युगपुरुष जैसे फिल्मों में लेखन का जौहर दिखा चुके हैं। एक अन्य फिल्म जो महान सेनानी सरोजनी नायडू पर बनने जा रही है।जिसका नाम सरोजनी रखा गया है।इसमें रामायण में सीता बनने वाली दीपिका केँद्रीय भूमिका में होंगी।खास यह कि फिल्म का निर्देशन भी खुद धीरज करेंगे।इस तरह वे अपने सेनानी दादाजी का नाम उज्जवल करने में लगे है।राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रश्रय -धीरज ने बताया कि वे अपना आदर्श अपने दादाजी को मानते हैं।इसलिए उनके मन में राष्ट्रभक्ति भावना का प्रवाह सदा रहता है।और इसी तथ्य को वे बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयत्न करते है।स्थानीय युवकों को दे रहे काम चूंकि वे ठेठ गँवई परिवेश से उठकर मायानगरी में गये है।इसलिए फिल्मों से जुड़े रोजगार को बारीकी से जानते हैं।वहां कितना संघर्ष हैं इसको भी बखूबी झेला हैं।इसीलिए वे गाँव की प्रतिभाओं को अवसर देने का प्रयास करते है।इसी क्रम में क्षेत्र के जंघई के चौका गाँव के अनुज को अपनी फिल्म में काम देकर शुरुवात का अवसर दे रहे हैं।जल्द ही प्रयागराज से फ़िल्म शूटिंग की शुरुआत होगी।मिश्रा के करीबी सूर्या यादव यहाँ शूटिंग में व्यवस्थापक के रूप में रहेंगे।
No comments:
Post a Comment