अधिवक्ताओं ने वादकारियों को न्यायालय परसिर जाने से किया मना, बस्तों में भी बरती सावधानी
अधिवक्ता या वादकारी की पत्रावली में नही जारी किए जायेगे कोई एडवर्स आदेश
फोटो न0- 001 ऐ - कपिलदीप सचान, महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशेन तथा अधवक्ता रमेश कुमार गुप्ता कानपुर नगर, लंबे अतंराल के बाद सोमवार 8 जून से कानपुर कोर्ट का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कचहरी परिसर में काफी हलचल दिखाई दी। समय से जहां अधिवक्ता अपने अपने बस्तो पर पहुंचे तो वहीं वादी भी अपने अधिवक्ताओं के पास अपने केसों की जानकारी लेते दिखाई दिए। इस बीच खास बात यह रही कि सभी अधिवक्ता काफी जागरूक दिखायी दिये और हर आने वालो को बस्ते से बाहर रखकर ही बात की, कुछ खास हुआ तो सेनिटाइज करके ही वादकारियों को बस्ते के अन्दर बुलाया गया। इस सम्बन्ध में वर्तमान बार एसोसिऐशन के महामंत्री कपिलदीप सचान ने बताया कि आज न्यायालय का सुचारू रूप से शुरू होने का पहना दिन है। इससे पूर्व 26 मई से वेचुअल कोर्ट चल रही थी, सीमित काम किये जा रहे थे, आज से च्चन्यायालय के निर्देश पर फौजदारी आदि का सारा काम शुरू हो गया है। वहीं सभी अधिवक्ता भी इस महामारी के प्रति पूरी तरह जागरूक है, उन्होने अपने क्लाइंटो को कम से कम न्यायालय परिसर में आने का कहा है। हम सभी लोग सहयोग कर रहे है सोशल डिसटेस्ंिग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि वादकारियों से भी निवेदन है कि अपने अधिवक्ता से संपर्क करे, न्यायालय कक्षऔर कार्यालयो में जाने का प्रयास न करें। अधिवक्ता के संपर्क में रहेंगे तो उनकी समस्याओं का निदान होगा वहीं कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी अधिवक्ता की या वादकारी की पत्रावली में एडवर्स आदेश पारित नही किये जा रहे है, आशय यह कि जो पूर्व निर्धारित आदेश है वो रहेगे किसी भी नये प्रकार का कोई आदेश नही होगा, चाहे वादकारी तारिख पर न भी पहुंचे। वहीं अधिवक्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज हमारी कचहरी में मुख्य न्यायालय में खुलने का पहला दिन है। न्यायालय भवन के 6वें तल में है और वहां जाने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाईजर की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कुछ वादकारी कैंपस के अंदर आ रहे है जिससे अव्यवस्था फैली है। अधिकांश वादीगण अपने अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने केसो की जानकारी कर वापस जा रहे है। अधिवक्ता भी कोरोना वायरस को लेकर काफी जागरूक है और एहतियात बरत रहे है, सभी अधिवक्ताओं के बस्तो पर सैनीटाइजर की व्यवस्था है, साबुन की व्यवस्था है साथ ही सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा। कहा हमारे ऐसासिएशन के पदाधिकारी कचहरी परिसर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखे है।
No comments:
Post a Comment