दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-शहर के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए बुधवार को 706 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। सुबह से ही काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन धड़ाम साबित हुआ। अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को परेशानी हुई।अमरोहा जिले के लिए 706 शिक्षकों के पद आवंटित हुए हैं। उक्त पदों पर काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार सुबह राजकीय इंटर कालेज अमरोहा में बुलाया गया। काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए। बावजूद इसके काउंटरों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। काउंटरों पर भीड़ का आलम रहा। अव्यवस्थाएं हावी रहीं। दूर-दूराज से आए अभ्यर्थियों के बैठने तक का इंतजाम नहीं किया गया। अभ्यर्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर आदि दूर स्थानों से पहुंचे अभ्यर्थी गर्मी और अव्यवस्था के बीच परेशान नजर आए।काउंसलिंग में ये रहे शामिल अमरोहा। बीईओ राकेश गौड़, मुकेश कुमार, अमरेश सिंह, डीसी मदनपाल सिंह, मनोज कुमार पटल प्रभारी व बीएसए गौतम प्रसाद पर्यवेक्षक के रूप में काउंसलिंग स्थल पर तैनात रहे।बच्चों को साथ लेकर पहुंची महिला अभ्यर्थी अमरोहा। काउंसलिंग में अभ्यर्थी महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ लेकर पहुंची। गर्मी से बच्चों का भी बुरा हाल रहा। महिलाएं कभी बच्चों को संभालती तो कभी काउंसलिंग के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करतीं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। काउंसलिंग स्थल के बाहर लगा वाहनों का जमावड़ा अमरोहा। शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए राजकीय इंटर कालेज के बाहर वाहनों की भीड़ रही। मिनी स्टेडियम में काफी संख्या में वाहन खड़े रहे। गांधी मूर्ति से लेकर आजाद रोड तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आजाद रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।
No comments:
Post a Comment