छपिया ,गोंडा-*
स्थानीय थाना क्षेत्र छपिया अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में वांछित कार्रवाई के अंतर्गत प्रधानी रंजिश को लेकर जमीनी विवाद होने के संबंध में सईद अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, आसिफ रजा पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, प्रदीप कुमार यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, गब्बर निषाद पुत्र महुआरी निषाद निवासी ग्राम पतिजिया, कमला प्रसाद पुत्र प्यारे यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, रामप्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम नरेश यादव निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया जनपद गोंडा, विजय कुमार प्रजापति पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया को शांति व्यवस्था भंग करने के संबंध में 107 /116 116/151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई तत्पश्चात इनको एसडीएम मनकापुर के न्यायालय में रवाना किया गया। जिसमें गिरफ्तार कर्ता टीम उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुनीब यादव, कांस्टेबल अजय निषाद, प्रमोद कुमार रहे।
No comments:
Post a Comment