Monday, June 8, 2020

सेवा सत्याग्रह अंतर्गत आज तृतीय दिवस कमला नेहरू भवन महारसोई से 1600 जरूरतमंदों को कांग्रेसजनों ने वितरित किया भोजन

अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए चल रहे सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत तीसरे दिन कमला नेहरू भवन के अजय लल्लू महारसोई से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में  लगभग 1600 जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया गया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भोजन वितरण चौक में मजदूरों को तथा कुष्ठ  आश्रम मोदहा में तथा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष वितरित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते 20 मई को जेल भेजा उनकी रिहाई के लिए कांग्रेसजनों ने पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा सत्याग्रह महारसोई अभियान शुरू किया है इस अभियान के जरिए लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि भाजपा सरकार गरीब व मजदूर विरोधी है गरीबों के सच्चे सेवक अजय लल्लू को तुरंत रिहा करने की मांग गई। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे समय में हर राजनीतिक दल को राजनीति से परे उठकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ना कि गरीब मजदूर भाइयों बहनों के एक कर देने वाले अजय कुमार लल्लू जैसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह का व्यवहार जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। एआईसीसी  सदस्य उग्रसेन मिश्रा,सेवादल के अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,श्रीमती प्रमिला रावत,अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील,महिला ज़िला अध्यक्ष श्रीमती मधु पाठक ने भी  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रपाल चतुर्वेदी,व्यापार वर्ग के कवीन्द्र साहनी,वरि.नेता अब्दुल हकीम,बसंत मिश्रा,मंसाराम यादव,मोहम्मद दानिश जिया,अमरजीत मोहम्मद आरिफ,नीरज यादव,मेराज अंसारी,अब्दुल कलाम,राम बक्श रावत,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।


 

 

No comments:

Post a Comment