आज दिनांक 02 जून 2020, बाराबंकी आज चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में पूर्व मंत्री सपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा के नेतृत्व में तथा सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की मौजूदगी में प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, किसानों आदि को बड़ेल, लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर लंच पैकेट, पानी, बिस्किट, फल आदि खाद्य पदार्थों का वितरण सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया !
इस दौरान पूर्व मंत्री एवम सपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला ? गरीब, मजदूर भूखे मर रहे है । किसान आत्महत्या करने पर विवश है । भाजपा सरकार में पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को पहले ही बर्बाद कर दिया था !कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था फ्रीफाल की स्थिति में है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार वर्मा बबलू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, मोहम्मद सबाह, नसीम कीर्ति, निवर्तमान प्रदेश सचिव - यूथ ब्रिगेड, सपा दानिश सिद्दीकी, मनोज वर्मा मन्नू, प्रीतम वर्मा, करुणेश द्विवेदी के.डी., शाफ़े ज़ुबेरी सभासद देवां, शिवम शुक्ला, एडवोकेट सुहैल अहमद राइन, नोमान अंसारी, शुऐब अहमद, प्रदीप कुमार, राशिद अंसारी, अल्तमश उस्मानी, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment