मान्धाता प्रतापगढ़ l उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अभियान के तहत मान्धाता विकासखण्ड में केन्द्र संचालक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण का अभियान प्रशिक्षण केन्द्र पर आरम्भ किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि लोकेश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि व भाजयुमो के जिलामहामंत्री ने दीप प्रज्वलित कर केन्द्र के प्रशिक्षण कार्य का श्रीगणेश किया। उद्दघाटन अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक संदीप सिंह, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक मकसूद अहमद विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केन्द्र संचालक ज्ञानेंद्र सिंह ने आगन्तुक अतिथियों का केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया और उपस्थित जनसमूह और आजीविका के लिए इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण के उद्देश्यों और इससे मिलने वाले लाभ के विषय मे विस्तार से जानकारी सबको बताई। मुख्यातिथि लोकेश गुप्ता ने समारोह के दौरान अपने अतिथि सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उचित लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और ज्ञानेंद्र सिंह जी के संचालन में यह सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र निश्चित रूप से आत्मिर्भर भारत के निर्माण में नींव का एक पत्थर है। उन्होंने विचार रखते हुए आगे कहा कि मुझे मिली जानकारी के मुताबिक यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी माता बहने न सिर्फ अपने कौशल को विकसित करेंगी बल्कि कौशल विकास मिशन की योजना के अतंर्गत उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास की कड़ी में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त होगा जिसकी सहायता से वो अपने घरेलू आय में वृद्धि करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत निर्माण की एक सिपाही के रूप में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक मकसूद अहमद एवं कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक सन्दीप सिंह में अपने अतिथि सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचे उनके भीतर छिपी कौशल्य प्रतिभा का उपयोग विकसित भारत बनाने में प्रयोग हो इस उद्देश्य से इस तरह के केन्द्रों की स्थापना की जा रही है और संचालक ज्ञानेन्द्र सिंह को बधाई देते हुए उपस्थित महिलाओं के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंबिका सिंह, अनिल पटेल, अतुल सिंह सहित प्रशिक्षु महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment