Friday, June 26, 2020

रेस्टोरेंट कम्युनिटी के सहयोग के लिए पेप्सी ने मिलाया हाथ

हर आॅर्डर से हुई आय का हिस्सा प्रभावित कर्मचारियों को भोजन उपलब्ध कराने में केाविड-19 राहत कोष में दिया जायेगा।।
कनपुर नगर, रेस्टोरेंट कम्युनिटी का सहयोग करने के लिए अब पेप्सी ने उसके साथ हाथ मिला लिया है तथा पेप्सी सेव अवर रेस्टोरेंट की शुरूआत की है। यह पैसा जुटाने की पहल है जिसे एनआईएआई और आॅनलाइन फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के सहयोग से चलया जायेगा।
            इसके अतंर्गत कोई भी उपभोक्ता 19 जुलाई तक स्विगी पर अपने खाने का आॅर्डर में कोई भी साॅफ्ट डिंªक जोडेगा तो पेप्सी हर साॅफ्ट डिंªक से हुई आमदनी का एक हिस्सा एनआरएआई कोविड- 19 रिलीफ काॅपर्स को देगा। इस फंड का उपयोग उन रेस्टोरेंट कर्मचारियेां को सूखा राशन देने के लिए किया जायेगा जो हमारी सेवा कर चुके है और इस चुनौतीपूणर्् समय का सामना कर रहे है। एनआरएआई के अनुराग कटियार ने कहा वर्तमान महमारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है लेकिन अपनी बडी संख्या के कारण संभवतः रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर इसका बहुत व्यापक असर दिखाई दिया है और इस क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद करने के लिए पेप्सी इंडिया की पहल बेहद सराहनीय है। पेप्सिको इंडिया प्रवक्ता ने कहा हम जिस वातावरण में काम करते है वह हमारे लिये मायने रखता है। रेस्टोरेंट उधोग हमारा अभिन्न अंग है जो वर्तमान में स्वास्थ्य चुनौती के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसके कर्मचारी संघर्ष कर रहे है यह कदम उनके परिवारो को खाध सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा और हम इस पहल में सहयोग के लिए स्विगी तथा एनआरएआई के बहुत आभारी है।





HARI OM GUPTA




No comments:

Post a Comment