Wednesday, June 10, 2020

रेंजर की छापामार कार्रवाई से डरे खनन माफियाओं ने  रेंजर को हड़काया 






पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे अवैध चंबल बालू खनन पर कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम लगातार रात्रि में छापामार कार्रवाई कर रही है। जिससे इससे खनन माफिया अवैध बालू खनन नहीं कर पा रहे हैं। अवैध बालू खनन न होने से बौखलाये खनन माफियाओं ने फोन पर रेंजर को हडकाना शुरू दिया । वही रेंजर ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है ।

    जानकारी के अनुसार  चंबल सेंचुरी रेंजर बाह आरके सिंह राठौर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह अपनी टीम के साथ पिनाहट घाट ,क्योरी घाट, विपरावली, पडुआपुरा ,करकौली, मंगोली, रेहा , बरेन्डा,मल्ल का पुरा सहित करीब एक दर्जन खनन के ठिकानों पर वन विभाग की टीम के साथ  छापामार कार्रवाई कर रहे हैं ।और जिससे माफियाओं के होश उड़े हुए हैं। खनन माफिया खनन करने में सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं। जिससे  खनन माफिया बौखला गए हैं। बौखलाए खनन माफिया ने मंगलवार सुबह रेंजर बाह आर के सिंह राठौर को फोन किया। फोन कर रेंजर को ट्रांसफ़र कराने की धमकी देकर हड़काना शुरू कर दिया ।वहीं रेंजर बाह आर के सिंह राठौर ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment