पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ।, राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले हैं बुलंद दिनदहाड़े चला रहे गोलियां थाना चौक क्षेत्र के अशर्फ़बाद में एक दबंग द्वारा अपनी लाइसेंसी रायफल से नगर निगम कर्मी पर महज़ इस लिए गोली चला दी गई क्योंकि दबंग द्वारा की जा रही अपने नौकर की पिटाई करने से नगर निगम कर्मी ने उसे रोका था। दबंग द्वारा चलाई गई गोली से नगर निगम कर्मी बाल बाल बच गया। गोली चलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने लाइसेंसी रायफल से गोली चलाने वाले दबंग को गिरफ्तार कर रायफल बरामद कर ली है। डीसीपी पश्चिम का कहना है कि आरोपी का कहना है कि उसने अपनी आत्म रक्षा के लिए हवा में गोली चलाई थी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चौक के अशर्फाबाद के रहने वाले संजय की अशर्फाबाद में भूंसे की दुकान है उनकी दुकान में मंसूर नगर का रहने वाला सुशील काम करता है । रविवार की सुबह करीब 11 बजे संजय का पुत्र कार्तिक किसी बात को लेकर अपने नौकर सुशील की पिटाई कर रहा था उधर से गुज़र रहे हाता जानकी दास सरन दीनदयाल मंसूर नगर के रहने वाले नगर निगम कर्मी मोबीन उर्फ बल्लू ने बीच बचाव की कोशिश की तो कार्तिक ने बल्लू से गाली गलौज शुरू कर दी। कार्तिक और बल्लू के बीच हाता पाई हुई और कार्तिक भाग कर गया और अपने घर से अपनी लाइसेंसी रायफल निकाल लाया । दबंग किस्म के कार्तिक ने बल्लू पर रायफल तान दी और गालियां देते हुए रायफल से गोली चला दी इत्तेफाक से वहां मौजूद लोगों ने रायफल की नली का रुख मोड़ कर आसमान की तरफ कर दिया गोली चली और बल्लू की जान बाल बाल बच गई। गोली चलने के बाद वहां हड़कम्प मच गया सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुचे और गोली चलाने कार्तिक और उसके पिता संजय को गिरफ्तार कर लिया। बाल बाल बचे बल्लू ने कार्तिक और उसके पिता संजय के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कार्तिक का कहना है कि उसने गोली आत्म रक्षा में चलाई है उन्होंने कहा कि कार्तिक को गिरफ्तार कर रायफल बरामद कर ली गई है उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। संवेदनशील क्षेत्र में गोली चलने की सूचना के बाद चौक पुलिस तत्काल हरकत में आई और त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि जिस स्थान पर आज गोली चलने की सनसनीखेज़ घटना हुई है वही कुछ दूरी पर लॉक डाउन के 41वें दिन शराब के नशे में धुत चौक कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा महिला नगर निगम कर्मी से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था उस घटना को भी आला अफसरों ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसकी बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू की थी। आज भी उसी जगह पर नगर निगम कर्मी ही बाल बाल बच गया । बल्लू को रायफल की गोली न लगना या तो बल्लू की अच्छी किस्मत कहा जाए या फिर कार्तिक की क्योंकि इत्तेफ़ाक़ से बल्लू को अगर गोली लग जाती तो घटना गम्भीर रुख अख्तियार कर सकती थी। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि कार्तिक का नौकर सुशील शराब के नशे में आया था और पैसे के लेनदेन के विवाद में कार्तिक और संजय से गाली गलौज कर रहा था उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोगो ने बीच बचाव किया तो आवेश में आकर कार्तिक ने लाइसेंसी रायफल से गोली चला दी उन्होंने बताया कि पिता पुत्र को गिरफ्तार कर रायफल ज़ब्त कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment