तिलोई /अमेठी | कोतवाली मोहनगंज के ग्राम सभा विराज बेनीपुर में दलित महिला सावित्री गौतम पत्नी गुड्डू गौतम के घर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे छोटे लाल लोध पुत्र नंगू दलित द्वारा अवैध कब्जा के विरोध करने पर छोटे लाल अपने चार पुत्रों के साथ मिल कर दलित परिवार को लात घूसो, लाठी डंडों से मार पीट कर लहू लुहान कर दिए पूरा दिन जात सूचक भद्दी भद्दी गाली देते रहे दलित परिवार द्वारा मार पीट होने से पहले उक्त मामले की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन गंज को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 29/05/2020 को दिया गया समय रहते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर दूसरे दिन दो पक्षी मार पीट हो गई जिसमें दलित महिला सहित आधा दर्जन लोग मार पीट का शिकार हो गए जिसकी सूचना पुनः दलित परिवार की तरफ से 30 मई को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव को दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पुलिस महकमे द्वारा नहीं की गई दलित परिवार द्वारा ये भी बताया गया कि चोटहिल परिवार की डाक्टरी परीक्षण नहीं करवाया गया दलित को नहीं मिला न्याय पुलिस महेकमा सवालों के घेरे में
No comments:
Post a Comment