Wednesday, June 3, 2020

पुलिस की चौकसी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर , पाँच तमंचा आठ जिन्दा कारतूस के साथ दो शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार




संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्त 1 सलमान पुत्र मो0 ताहा व इस्माइल उर्फ मुन्ना को RGPTI के पास मुखतिया मोड़ से समय करीब 08:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सलमान की तलाशी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस बतीस बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा , तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा , दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ!थाना अध्यक्ष भरत उपाध्याय से मिली जानकारी पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं! मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके! थाना जायस पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment