प्रतापगढ़ । डी एल एड संयुक्त प्रशिशु मोर्चा बैच 2018 के जनपद प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष रवि शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में टीम के साथ जिलाधिकारी प्रतापगढ़, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, व डायट प्राचार्य प्रतापगढ़ को ज्ञापन देकर तृतीय समेस्टर को प्रोमोट कर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई माह में कराए जाने की मांग की है।
डीएलएड 2018 बैच के तृतीय सेमेस्टर 5 जनवरी को पूरा हो चुका है, मार्च में परीक्षा की तिथि घोषित थी किंतु कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नही हो सकी। जिला अध्यक्ष रवि शुक्ल ने बताया कि 5 जुलाई को चतुर्थ सेमेस्टर भी पूरा हो जायेगा लेकिन अब तक तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित नही हुई है जिस कारण 2018 बैच के प्रशिक्षु के समक्ष आगामी भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो पाने का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए डीएलएड 2018 की जिला टीम ने जिला अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व डायट प्राचार्य को ज्ञापन शौप कर तृतीय सेमेस्टर से चतुर्थ सेमेस्टर में प्रोन्नत कर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जल्द कराये जाने की मांग की है। उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी, महामंत्री हरिकृष्णा, जिला मीडिया प्रभारी एवं सलाहकार सुमित मिश्रा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment