Thursday, June 4, 2020

प्रसव पीड़िता ने ऐसे विचित्र बच्चे को जन्मा उक्ति बच्चे की चार घंटे में हो गई मौत




*संवाददाता अरमान*

 हैदरगढ़ बाराबंकी विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा पर बुधवार को जहाँ एक प्रसव  पीड़िता ने एक ऐसे विचित्र बच्चे को जन्म दिया जो जन्म के करीब चार घंटे बाद उक्त  बच्चे की मौत हो गई जबकि मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।सिद्धौर ब्लाक के ग्राम गनेशी का पुरवा निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर जब परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा लेकर पहुंचे जहां उक्ति महिला  ने एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को देखकर लोग आश्चर्य चकित हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा में तैनात ए .एन .एम. सरिता ने बताया कि बच्चे के जन्म के करीब चार घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई जबकि मां पूरी तरह से स्वस्थ है‌।


 

 



 

No comments:

Post a Comment