Tuesday, June 9, 2020

पूर्व सांसद प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने मलिहाबाद के मुख्य स्थानों पर कैम्प लगाकर बाँट मास्क व राहत सामग्री




प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ विधानसभा-महिलाबाद के गाॅव ससपन,थावर, ऊँचाखेडा, अमानीगंज, भाईदास खेडा, रहटा, मिर्जापुर, गुलरहिया, शिवपुरी, रहीमाबाद नटखेडा, के मुख्य स्थानों पर कैम्प लगाकर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकडों,गाॅवों के जरूरतमंद परिवार के लोगों तक लगातार राहत सामग्री व मास्क का वितरण कार्य हैं जारी। सपा नेता सी एल वर्मा ने बताया कहा कि देश में फैली कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देशन में हमारा हर एक कार्यकर्ता ‘लाल टोपी’ लगाकर अखिलेश यादव बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। उनके इस मानव कल्याण के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ हर जरूरतमंद परिवार के लोगों को निरन्तर कैम्प लगाकर राहत सामग्री वितरण करने का सेवाकार्य कर रहें है।

इस राहत समाग्री वितरण कार्यक्रम में प्रधानसंघ के अध्यक्ष टी.बी.सिंह यादव, छात्र नेता मुलायम सिंह यादव, छवि लाल रावत, नंदू विश्वकर्मा, मो0 शरीफ, ललित यादव, अमन एंव समाजवादी विचार धारा के अनेको सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


 

 




No comments:

Post a Comment